Baaghi 4 Review: पांच बडे कारण जिनकी वजह से आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 5, 2025

Updated On: Friday, September 5, 2025

Baaghi 4 Review में टाइगर श्रॉफ की फिल्म देखने के 5 बड़े कारण.

बागी फ्रेंचाइजी का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले हाई-वोल्टेज एक्शन, दमदार स्टंट और टाइगर श्रॉफ का एनर्जेटिक अंदाज आता है. Baaghi 4 एक बार फिर बडे पर्दे पर दर्शकों को थ्रिल और एंटरटेनमेंट का नया डोज देने सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आइए जानते हैं पांच ऐसे कारण जिनकी वजह से Baaghi 4 review आपके वीकेंड की बेस्ट चॉइस बन सकती है.



Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Friday, September 5, 2025

Baaghi 4 Review: बॉलीवुड की एक्शन फ्रेंचाइजी में बागी सीरीज ने अपनी खास पहचान बनाई है. साल 2016 में आई पहली Baaghi फिल्म से लेकर अब तक हर पार्ट में टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्शन स्किल्स और डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है. हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और यंग ऑडियंस के बीच टाइगर को ‘एक्शन हीरो’ की पहचान दिलाई. अब Baaghi 4 के अनाउंसमेंट के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस बार कहानी, लोकेशन्स और एक्शन सीक्वेंस को और भी बडा और बेहतर बनाने का दावा किया जा रहा है.

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर Baaghi 4 को सिनेमाघरों में क्यों देखना चाहिए, तो यहां हम आपके लिए पांच दमदार वजहें लेकर आए हैं.

1. टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन

टाइगर श्रॉफ आज बॉलीवुड में सबसे फिट और एक्शन-ओरिएंटेड हीरो माने जाते हैं. उनकी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग और डांस स्किल्स ने उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग पहचान दी है. Baaghi 4 Review में उनका एक्शन पहले से कहीं ज्यादा धाकड और इंटरनेशनल स्टाइल में होगा. फिल्म में कई ऐसे स्टंट्स होंगे जिन्हें देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस बार कुछ एक्शन सीन इंटरनेशनल स्टंट कोऑर्डिनेटर्स की निगरानी में शूट किए गए हैं, जिससे यह हॉलीवुड लेवल का अनुभव देगा.

2. रोमांच से भरपूर कहानी

बागी फ्रेंचाइजी की खासियत सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि इसमें इमोशन और कहानी का तडका भी हमेशा रहता है. Baaghi 4 की स्क्रिप्ट को और मजबूत बनाया गया है ताकि दर्शक सिर्फ स्टंट्स ही नहीं बल्कि एक इमोशनल जर्नी का भी हिस्सा बनें. फिल्म में प्यार, धोखा, बदला और साहस जैसे कई पहलुओं को जोडा गया है, जो हर उम्र के दर्शकों को अपील करेंगे. इसमें कई ट्विस्ट और टर्न होंगे, जो आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेंगे.

3. नया और पावरफुल विलेन

किसी भी एक्शन फिल्म की असली ताकत उसका विलेन होता है. Baaghi 4 में इस बार नया और खतरनाक विलेन दिखाया जाएगा, जो टाइगर श्रॉफ के किरदार को चुनौती देगा. जब भी हीरो और विलेन के बीच मुकाबला बराबरी का होता है, तभी फिल्म का रोमांच कई गुना बढ जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार विलेन का रोल बेहद शक्तिशाली और यादगार होने वाला है, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा.

4. म्यूजिक और गानों का जादू

हर बागी फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा है. चाहे वह रोमांटिक सॉन्ग हो या पार्टी ट्रैक, दर्शकों ने हमेशा इसे पसंद किया है. Baaghi 4 में भी म्यूजिक कंपोजर्स ने खास मेहनत की है. फिल्म में एक से बढकर एक रोमांटिक और एनर्जेटिक गाने होंगे, जो युवाओं की प्लेलिस्ट में जगह बनाएंगे. शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक भी एक्शन सीन को और ज्यादा प्रभावशाली बनाएगा.

5. इंटरनेशनल लेवल की सिनेमैटोग्राफी और लोकेशन्स

इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा कई विदेशी लोकेशन्स पर भी हुई है. एक्शन सीक्वेंस को खूबसूरत और बडे सेट्स पर फिल्माया गया है. सिनेमैटोग्राफी इतनी भव्य और स्टाइलिश है कि बडे पर्दे पर देखने का अनुभव और भी शानदार होगा. खासकर जो दर्शक विजुअल ट्रीट पसंद करते हैं, उनके लिए Baaghi 4 एक परफेक्ट पैकेज है.

जानकारी के लिए बता दें, बागी 4 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है और कुल 23 से ज्यादा कट्स फिल्म में लगाए गए हैं. इनमें ऑडियो और विजुअल्स वाले सीन्स शामिल हैं. साथ ही कुछ हिंसा और सेक्सुअल सीन्स को भी एडिट किया गया है और कई आपत्तिजनक डायलॉग्स को भी म्यूट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ से दमदार वापसी, प्रभास ने दीं खास शुभकामनाएं



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण