Entertainment News
Aadar Alekha Wedding: भाई की शादी में लाल साड़ी पहन करीना कपूर ने लूट ली महफिल, आलिया भट्ट भी पिंक साड़ी में दिखीं बेहद हसीन, देखें तस्वीरें
Aadar Alekha Wedding: भाई की शादी में लाल साड़ी पहन करीना कपूर ने लूट ली महफिल, आलिया भट्ट भी पिंक साड़ी में दिखीं बेहद हसीन, देखें तस्वीरें
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, February 23, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding: आदर और अलेखा की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे, जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे और सुहाना खान तक शामिल हैं. आइए देखें इन सितारों की एक झलक.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 24, 2025
Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding: बॉलीवुड के ‘रॉकस्टार’ यानी रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन इस वक्त अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. बता दें कि 21 फरवरी को आदर जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ 7 फेरे ले चुके हैं. इन दिनों कपल की प्री वेडिंग और वेडिंग सेरेमनी की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आदर और अलेखा की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे, जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे और सुहाना खान तक शामिल हैं. इस वेडिंग फंक्शन में कई सेलेब्स ने इतने खूबसूरत अंदाज में दिखे कि सभी की नजर उन्हीं पर टिक गईं. आइए देखें इन सितारों की एक झलक.
आलिया भट्ट ने शाइनिंग साड़ी में लूटी महफिल

Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding
पति रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन की शादी के लिए आलिया भट्ट ने पेस्टल पिंक कलर की सेक्विन साड़ी को चुना, जिसमें वह हमेशा की तरह गॉर्जियस और एलिगेंट नजर आ रही थीं. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कट स्लीव्स ब्लाउज, हैवी चोकर और स्टड ईयररिंग्स को पेयर किया था. वहीं, अपने लुक को आलिया ने हेयर ब्रेड बन के साथ पूरा किया था.
करीना कपूर के लुक ने फैन्स को किया इम्प्रेस

Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding
कजिन आदर जैन की शादी में ‘बेबो’ यानी करीना कपूर ने भी एकदम यूनीक अंदाज में एंट्री ली. एक्ट्रेस ने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली लाल रंग की साड़ी वियर की थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं. अपने लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए करीना ने साड़ी के साथ ग्रीन कलर का टू लेयर नेकपीस, बिंदी और मांग में सिंदर भरा था. इस लुक में करीना एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही थीं.
सुहाना खान के सिंपल सोबर लुक ने जीता फैन्स का दिल

Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding
आदर जैन और अलेखा की शादी में किंग खान की लाडली भी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क वाले व्हाइट कलर के लहंगे में एंट्री ली थी, जिसमें वह हर बात की तरह स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर रही थीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए सुहाना ने ग्रीन कलर का टू लेयर चोकर, डिजाइनर पोटली बैग और सटल मेकअप का सहारा लिया. एक्ट्रेस इस सिंपल और सोबर लुक में बहुत प्यारी दिख रही थीं.
लाल साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं अनन्या पांडे

Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding
एक्ट्रेस सुहाना खान भी आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में खूबसूरत लाल साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद हसीन नजर आ रही थीं. इस डिजाइनर प्रिंटेड साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग वी नेकलाइन ब्लाउज और सिंपल गोल्डन चोकर के साथ स्टाइल किया. वहीं, हाफ टाई हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप से अनन्या ने अपने लुक को पूरा किया.
करिश्मा कपूर का रॉयल लुक पड़ा सब पर भारी

Beautiful look of celebs in Aadar Alekha wedding
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने कजिन आदर जैन की शादी में गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में बेहद क्लासी और रॉयल नजर आईं. चौड़े बॉर्डर वाली इस स्टनिंग साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी जरी वर्क ब्लाउज कैरी किया. वहीं, मल्टीकलर चोकर, स्टड ईयररिंग्स, क्लच, ब्रेड हेयर स्टाइल और सटल मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक ने करिश्मा की लुक में चार चांद लगाए.