AI जेनरेटेड फेक तस्वीरों पर भड़कीं ऐश्वर्या राय बच्चन, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, September 9, 2025
Updated On: Tuesday, September 9, 2025
AI जेनरेटेड फेक तस्वीरों और अश्लील कंटेंट के खिलाफ ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अभिनेत्री ने अपनी याचिका में कहा है कि बिना अनुमति उनके नाम और इमेज का व्यावसायिक फायदा उठाया जा रहा है. कोर्ट ने गूगल से आपत्तिजनक लिंक हटाने को कहा है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, September 9, 2025
Aishwarya Rai AI Fake Images: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और बच्चन परिवार की बहू, ऐश्वर्या राय बच्चन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाई जा रही फेक और आपत्तिजनक तस्वीरों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. अभिनेत्री ने अदालत से गुहार लगाई है कि उनके व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की जाए, क्योंकि कुछ कंपनियां और वेबसाइटें उनकी नकली अंतरंग तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल कर मुनाफा कमा रही हैं. अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गूगल को आपत्तिजनक लिंक हटाने का निर्देश दिया और जल्द ही रोक लगाने का आदेश पारित करने की बात कही है.
व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की मांग की
- हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. बच्चन परिवार की बहू इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
- ऐश्वर्या का कहना है कि उनकी तस्वीरों को उनकी मंजूरी के बिना व्यवसायिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने अदालत से अपील की है कि उनके व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की जाए. याचिका में यह भी कहा गया है कि फेक इंटीमेट तस्वीरों का इस्तेमाल कॉपी, मग और अन्य सामान बेचने के लिए किया गया है. इतना ही नहीं, कई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें एआई तकनीक से तैयार किया गया है.
- ऐश्वर्या के वकील की ओर से दायर याचिका में बताया गया है कि कई कंपनियां एआई से बनी अवास्तविक और आपत्तिजनक तस्वीरों को प्रचार और सामान बेचने में इस्तेमाल कर रही हैं. उनका कहना है कि इन तस्वीरों के जरिए एक्ट्रेस की छवि को खराब किया जा रहा है और उनकी पहचान का गलत फायदा उठाया जा रहा है. कुछ वेबसाइटें उनका नाम और चेहरा लगाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं और पैसा कमा रही हैं.
आपत्तिजनक लिंक हटाने का आदेश
याचिका में यह भी जिक्र है कि ‘नेशन वेल्थ’ नाम की एक फर्म ने अपने लेटरहेड पर ऐश्वर्या की तस्वीर का इस्तेमाल किया और उन्हें अपना अध्यक्ष बताया. जबकि अभिनेत्री को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही उनसे कभी इस मामले में संपर्क किया गया. वकील ने दलील दी कि इस तरह की गतिविधियां ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती हैं और इन्हें तुरंत रोका जाना जरूरी है.
इस पर अदालत ने गूगल के वकील से कहा कि आपत्तिजनक लिंक हटाए जाएं और जल्द ही रोक लगाने का आदेश जारी किया जाएगा. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बच्चन परिवार को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 2023 में भी बच्चन परिवार दिल्ली हाईकोर्ट गया था, जब यूट्यूब पर आराध्या बच्चन से जुड़े फर्जी और भ्रामक वीडियो वायरल किए गए थे. उस समय भी अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें:- ‘द बंगाल फाइल्स’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई