क्राइम ड्रामा लेकर आए अनुराग कश्यप, ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, September 3, 2025

Updated On: Wednesday, September 3, 2025

Anurag Kashyap Nishanchi Trailer क्राइम ड्रामा रिलीज.

मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशानची’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें क्राइम, ड्रामा, इमोशन और देसी अंदाज़ का जबरदस्त तड़का है. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Wednesday, September 3, 2025

Anurag Kashyap Nishanchi Trailer: भारतीय सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर क्राइम और ड्रामा से भरपूर कहानी लेकर आए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘निशानची’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है. उत्तर प्रदेश की गलियों से शुरू होती कहानी में जुड़वां भाइयों की जंग, प्रेम, विश्वासघात और शक्ति संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है. 

फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. अनुराग कश्यप के अंदाज़ में बनी यह फिल्म दर्शकों को क्राइम ड्रामा की एक नई दुनिया में ले जाने वाली है.

19 सितंबर को रिलीज होगी ‘निशानची’

  • निर्देशक अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अब तक तो बस झलक देखी थी, अब वक्त है फुल बवाल ट्रेलर का. निशानची 19 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में होगी रिलीज.”
  • ट्रेलर में भरपूर इमोशन्स, ड्रामा और देसी स्वैग दिखाया गया है. इसे देखते ही ऐसा लगता है मानो आप उत्तर प्रदेश के किसी छोटे कस्बे की गलियों से गुजरते हुए फिल्म की असली कहानी तक पहुंच रहे हों.

देसी डायलॉग्स ने बढ़ाई ट्रेलर की चमक

फिल्म में दो जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू की कहानी दिखाई गई है. इनमें से एक गुंडा है जबकि दूसरा सीधा-सादा. बबलू, रंगीली रिंकू से प्यार करता है और दोनों भाई मिलकर एक गैंग बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी कहानी में मां और चाचा के रूप में नया मोड़ आता है. खास बात यह है कि फिल्म के देसी अंदाज वाले डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर लोगों को अनुराग कश्यप की फिल्मों वाला क्लासिक अंदाज जरूर याद आता है.

पहले आया था पोस्टर

ट्रेलर से पहले फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया था. इसमें बबलू, डबलू और रिंकू को मोटरसाइकिल पर फायरिंग करते हुए भागते दिखाया गया था. इस पोस्टर ने ही फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी.

दमदार कास्ट और डबल रोल में ऐश्वर्य ठाकरे

‘निशानची’ को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है. इसमें ऐश्वर्य ठाकरे अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं और वह इसमें डबल रोल निभा रहे हैं. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.

अनुराग कश्यप का बयान

अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हमने 2016 में ‘निशानची’ लिखी थी. तभी से मेरी कोशिश रही कि इसे उसी अंदाज में बनाया जाए जैसा होना चाहिए. मुझे एक ऐसे स्टूडियो की जरूरत थी जो मुझ पर पूरी तरह भरोसा करे. अमेजन एमजीएम ने यह जिम्मेदारी उठाई और पूरे समर्थन के साथ हमारे साथ खड़े रहे. निशानची मानवीय भावनाओं, प्रेम, वासना, ताकत, अपराध, सजा, विश्वासघात और मुक्ति की कहानी है.”

यह भी पढ़ें :- बागी-4 का नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ मंगलवार को होगा रिलीज, हरनाज संधू ने दी जानकारी



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण