अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ से दमदार वापसी, प्रभास ने दीं खास शुभकामनाएं
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, September 4, 2025
Updated On: Thursday, September 4, 2025
साउथ की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी करीब दो साल बाद फिल्म ‘घाटी’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रिलीज से पहले प्रभास ने अनुष्का को शुभकामनाएं देते हुए ट्रेलर शेयर किया. फिल्म 5 सितंबर को मल्टीलैंग्वेज रिलीज होगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, September 4, 2025
Anushka Shetty Ghati Movie: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घाटी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म उनके करियर की दमदार वापसी मानी जा रही है, जिसमें उन्हें एक्शन अवतार में देखा जाएगा. रिलीज से ठीक एक दिन पहले प्रभास ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर कर अनुष्का को ‘स्वीटी’ कहकर शुभकामनाएं दीं. कृष जगरलामुदी निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों और प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी.
इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने फिल्म ‘घाटी’ का ट्रेलर लिंक अपलोड किया है और अनुष्का शेट्टी को बड़े ही प्यारे अंदाज़ में ‘स्वीटी’ कहकर शुभकामनाएं दी हैं. प्रभास ने लिखा, “घाटी का ट्रेलर बेहद दमदार लग रहा है. स्वीटी, आपको इस मजबूत और असरदार किरदार में देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. पूरी टीम को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं.”
प्रभास-अनुष्का की जोड़ी लोकप्रिय
फिल्म ‘घाटी’ में अनुष्का शेट्टी जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. प्रभास और अनुष्का की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों की जोड़ी को दर्शक ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ में पहले ही खूब पसंद कर चुके हैं.
करीब दो साल बाद अनुष्का इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. आखिरी बार वह साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उनका किरदार हल्का-फुल्का और चुलबुला था. लेकिन ‘घाटी’ में उनका अंदाज बिल्कुल अलग और गंभीर दिखने वाला है.
अनुष्का शेट्टी के साथ विक्रम प्रभु भी लीड रोल में
कहानी में अनुष्का एक ऐसी महिला का रोल निभा रही हैं, जो नशे के कारोबार की अंधेरी दुनिया में फंस जाती है. इस दौरान उसका हर कदम खतरे से भरा होता है. फिल्म में अपराध की दुनिया के साथ-साथ जंग, हिम्मत और जीने की लड़ाई को गहराई से दिखाया गया है.
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर कृष जगरलामुदी ने किया है. यह अनुष्का और जगरलामुदी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने सुपरहिट फिल्म ‘वेदम’ में साथ काम किया था.
‘घाटी’ में अनुष्का शेट्टी के साथ विक्रम प्रभु भी लीड रोल में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी न हो पाने की वजह से मेकर्स को डेट आगे बढ़ानी पड़ी. अब यह फिल्म 5 सितंबर को तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत कई भाषाओं में सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- 5 September New Movie Release List 2025: सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!