Entertainment News
Deepika ready to come back : हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक से दीपिका कर सकती हैं वापसी ?
Deepika ready to come back : हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक से दीपिका कर सकती हैं वापसी ?
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, March 13, 2025
Updated On: Thursday, March 13, 2025
Deepika ready to come back : ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार पेरिस फैशन वीक में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं. अपने फैशन स्टेटमेंट से दुनिया में भारतीय खूबसूरती का परचम लहराने वाली दीपिका फैशन ब्रांड लुई विटॉन (Louis Vuitton) की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं. ऐसा करके उन्होंने एक प्रकार से इतिहास रच दिया है. वैसे, तो डिलिवरी के बाद से दीपिका सिर्फ अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही थीं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्दी ही बड़े पर्दे पर लौट सकती हैं.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, March 13, 2025
Deepika ready to come back : पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में सबने दीपिका पादुकोण का नया अवतार देखा. वे लुई विटॉन शो में भाग लेने के लिए पेरिस गईं थीं, जहां लक्जरी ब्रांड ने 2025-2026 के लिए अपनी विंटर/फॉल लाइन का प्रदर्शन किया था. लुई वुइटन और ज्वेलरी के दिग्गज कार्टियर की वैश्विक राजदूत बनने वाली वे पहली भारतीय हैं. शो के लिए उनके आउटफिट में एक सफेद ब्लेजर, मैचिंग हैट और हील्स के साथ ब्लैक लेगिंग पहनी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बैकग्राउंड में एफिल टॉवर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जो प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है. सबसे बड़े प्रशंसक कोई और नहीं, बल्कि उनके पति रणवीर सिंह हैं. उन्होंने टिप्पणी की, ‘भगवान, मुझ पर दया करो।’
‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक से हो सकती दीपिका की वापसी
वैसे, चर्चा है कि दीपिका इन दिनों अपनी अगली फिल्म के लिए अलग-अलग लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. पेरिस फैशन वीक में दिखा उनका लुक आगामी फिल्म का रिहर्सल ही बताया जा रहा है. उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वे फिल्म ‘द इंटर्न’ (The Intern) की हिंदी स्क्रिप्ट लेकर पेरिस गईं थीं. पूरी उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना फैसला सार्वजनिक करेंगी. खबरों की मानें, तो दीपिका की ये महत्वाकांक्षी फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो अभिनीत यह फिल्म पहले ऋषि कपूर के साथ बनाया जाना था. उनके निधन के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इसमें लिया गया. ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक के लिए निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा को साइन किया गया था. लेकिन अब वे इसके निर्देशक नहीं हैं.
‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की शुरू कर सकतीं शूटिंग
इस बीच, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया के वीपी और एमडी डेन्ज़िल डायस ने बताया कि कंपनी लगातार फिल्म के निर्देशक और अन्य मुद्दों पर काम कर रही है और उनकी कंपनी इस फिल्म को लेकर लगातार दीपिका के संपर्क में है. इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है. दीपिका आखिरी बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आई थीं. इससे पहले वे ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास एवं बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ अहम किरदार में दिखाई दी थीं. खबर है कि वे निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.