Entertainment News
Hritik Roshan in New Role of a Director : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ के जरिये अब उतरेंगे निर्देशन में
Hritik Roshan in New Role of a Director : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ के जरिये अब उतरेंगे निर्देशन में
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Friday, March 28, 2025
Updated On: Friday, March 28, 2025
Hritik Roshan in New Role of a Director : कृष फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. ‘कृष 4’ (Krish 4) की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी. इस फिल्म से पहली बार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बतौर निर्देशक एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वे फिल्म के हीरो भी होंगे.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Friday, March 28, 2025
Hritik Roshan in New Role of a Director: फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने प्रसिद्ध सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. राकेश ने कुछ महीने पहले ही निर्देशन से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि ‘कृष 4’ एक बड़ी फिल्म होगी, जिसे बनने में समय लगेगा. अब खबर है कि आदित्य चोपड़ा इसका निर्माण करेंगे. यानी ऋतिक रोशन और यशराज फिल्म्स ने ‘कृष 4’ के लिए हाथ मिला लिया है. राकेश रोशन ने ऋतिक के लिए एक्स पर एक नोट लिखा है कि वह अपने बेटे को निर्देशन की जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. 25 साल बाद बतौर निर्देशक उसे ‘फिर से लॉन्च’ कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर कैप्शन में लिखा था, ‘डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदि चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कृष 4’ को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है. शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में तुम्हें सफलता की शुभकामनाएं.’
साल 2026 में फ्लोर पर जाएगी ‘कृष 4’
खबरों की मानें, तो पहले सिद्धार्थ आनंद ने ‘कृष 4’ को सपोर्ट किया था. उन्होंने ऋतिक को ‘फाइटर’ में डायरेक्ट किया था. राकेश रोशन ने साल 2003 में ‘कोई मिल गया’ से इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. सूत्रों के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया गया है. इसके प्री-प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है. फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी. प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘कृष’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन ने एक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी, जो भारतीय सिनेमा में पहला सफल भारतीय सुपरहीरो बन गया था. जबकि 2013 में आई ‘कृष 3’ में ऋतिक के साथ कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं. इसमें विवेक ओबेरॉय मुख्य खलनायक के किरदार में थे.
‘कहो न प्यार है’ से शुरू हुआ फिल्म सफर
ऋतिक रोशन अपनी बहुमुखी भूमिकाओं, बेजोड़ नृत्य कौशल और आकर्षक लुक के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध रहे हैं.1980 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में रोल करने के बाद ऋतिक ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (2000) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ डेब्यू हीरो के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. वे रातोंरात सनसनी बन गए थे. अपनी पहली फिल्म के बाद ऋतिक करण जौहर की पारिवारिक ड्रामा ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) में दिखाई दिए थे. साल 2003 में ऋतिक ने फिल्म ‘कोई मिल गया’ से सभी को चौंका दिया. इसमें उन्होंने बौद्धिक रूप से विकलांग लड़के की भूमिका निभायी थी. इसके लिए रोशन को कई पुरस्कार मिले, जिसमें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी शामिल था. इसके पश्चात् साल 2006 में एक्शन फिल्म ‘धूम 2’ में एक रहस्यमयी चोर की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का तीसरा फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इस फिल्म के जरिये ऋतिक ने स्टाइल और एक्शन को फिर से परिभाषित किया और नए मानक स्थापित किए. उन्होंने खुद को एक प्रमुख एक्शन स्टार के रूप में भी स्थापित किया. साल 2014 में ऋतिक ‘बैंग बैंग’ के साथ स्टाइल एक्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले गए.
अभिनय में प्रयोग कर ऋतिक ने बनाई नई पहचान
ऋतिक लगातार अपने अभिनय के साथ नए प्रयोग कर रहे थे. फिर वह 2011 में आई ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ हो या साल 2012 की ‘अग्निपथ’. इसने अपने पहले दिन ही 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐतिहासिक फिल्मों में भी इनका एक अलग ही जलवा देखने को मिला. साल 2008 में आई फिल्म ‘जोधा अकबर’ में मुगल सम्राट अकबर महान की भूमिका में उन्हें न सिर्फ आलोचकों की प्रशंसा मिली, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले. फिल्म ‘गुजारिश’ (2010) में ‘चतुर्भुज’ की भूमिका निभाने से लेकर फिल्म ‘काबिल’ (2017) में एक दृष्टिबाधित व्यक्ति की भूमिका निभाने तक उन्होंने अपनी प्रतिभा के साथ सहजता से विभिन्न किरदार निभाए हैं. 2019 में भी उन्होंने चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना जारी रखा. फिल्म सुपर 30 (2019) में ऋतिक ने एक बिहारी गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार बड़ी सहजता से निभाया.
अब निर्देशक बनने वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल हुए ऋतिक
बॉलीवुड के कई कलाकार कैमरे के पीछे कदम रख रहे हैं. निर्देशन और निर्माण से लेकर नई भूमिकाएं तलाशने तक, ये सितारे नए दृष्टिकोण और अभिनव योगदान के साथ भारतीय सिनेमा के भविष्य को आकार दे रहे हैं. पर्दे के पीछे की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ने वाले कुछ प्रमुख अभिनेताओं में अजय देवगन, राजकुमार राव, शाहिद कपूर, अंशुमन झा, वीर दास शामिल हैं. अजय रनवे 34, भोला एवं शिवाय जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब वे एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार को निर्देशित कर सकते हैं. इनके अलावा, अभिनेता राजकुमार राव भी कॉमेडी फिल्म टोस्टर के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऋतिक रोशन की निर्देशक के तौर पर नई पारी कैसी रहने वाली है.