अभिषेक बच्चन एवं शूजित सरकार की बनी जोड़ी, ‘आई वांट टु टॉक’ फिल्म का शॉर्ट टीजर हुआ जारी

अभिषेक बच्चन एवं शूजित सरकार की बनी जोड़ी, ‘आई वांट टु टॉक’ फिल्म का शॉर्ट टीजर हुआ जारी

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Wednesday, October 23, 2024

Last Updated On: Thursday, May 15, 2025

shujit sarkar new film i want to talk
shujit sarkar new film i want to talk

पिकू, पिंक, ऑक्टूबर, मद्रास कैफे एवं विकी डोनर जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले शूजित सरकार ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का टाइटल है- ‘आई वांट टु टॉक’, जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे। शूजित सरकार के साथ अभिषेक की ये पहली फिल्म होगी। निर्माताओं ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिसे लेकर अच्छी दिलचस्पी देखी जा रही है। फिल्म 22 नवंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Authored By: अंशु सिंह

Last Updated On: Thursday, May 15, 2025

शूजित सरकार (Shujit Sarkar) एवं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए मज़ेदार वीडियो शेयर किया है। उसमें मुख्य किरदार कहता है, ‘मैं सिर्फ बात करना पसंद नहीं करता, मैं बात करने के लिए जीता हूं। जिंदा होने में औऱ मरने में मुझे बस यही एक बेसिक डिफ्रेंस दिखता है। जिंदा लोग बोल पाते हैं औऱ मरे हुए लोग बोल नहीं पाते।‘ टाइटल और अनाउंसमेंट वीडियो से एहसास हो रहा है कि शूजित सरकार की इस क्लासिक फ़िल्म में इंसानी भावनाओं को एक आवाज दी गई है। फिल्म का छोटा-सा टीजर, बिल्कुल अलग और दिल को छू लेने वाले पलों से भरा हुआ है, जो एक मजबूत प्रभाव छोड़ता है। साथ ही फिल्म को लेकर उत्साह पैदा करता है। शूजित सरकार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, ‘ये एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो हमेशा जीवन के उजाले पक्ष को देखता है, जिंदगी चाहे उसकी कितनी ही परीक्षा लेती हो।‘

हाउसफुल-5 एवं बी हैप्पी में होंगे अभिषेक

अभिषेक बच्चन के पास इस समय ‘हाउसफुल-5’ एवं ‘बी हैप्पी’ फिल्में हैं। इस समय वे अक्षय कुमार के साछ हाउसफुल-5 की शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों वैसे अभिषेक काम से अधिक ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Bachchan) के साथ उनके रिश्ते को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं। अनंत अंबानी की शादी में दोनों के अलग-अलग शामिल होने के बाद से इस चर्चा ने काफी जोर पकड़ा हुआ है कि क्या दोनों तलाक लेने की सोच रहे हैं। हालांकि, फिलहाल अभिषेक या ऐश्वर्या किसी ने इसकी कोई पुष्टि या स्पष्टीकरण नहीं दिया है। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अकेली ही विभिन्न समारोहों व उत्सवों में नजर आ रही हैं। फिर चाहे वह गणेश उत्सव हो या कोई पारिवारिक पार्टी।

लंबे ब्रेक के बाद शूजित की वापसी

अगर शूजित सरकार की बात करें, तो उन्होंने अब तक 13 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। वे एक लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखना रोमांचक होगा कि वो अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर क्या जादू पैदा करते हैं। शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता राइजिंग सन फिल्म्स एवं किनो वर्क्स हैं। इसमें अहिल्या बामरू एवं कॉमेडियन जॉनी लीवर भी अहम भूमिका में होंगे। बामरू इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

(हिंदुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें