Entertainment News
Varun-Jahnvi ready to entertain again : रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कार की तुलसी कुमारी’ में मनोरंजन को तैयार वरुण-जाह्नवी
Varun-Jahnvi ready to entertain again : रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कार की तुलसी कुमारी’ में मनोरंजन को तैयार वरुण-जाह्नवी
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Monday, March 17, 2025
Updated On: Monday, March 17, 2025
Varun-Jahnvi ready to entertain again : फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को पसंद किया गया था. एक बार फिर ये दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फैंस इस रोमांटिक-कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. ये 12 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Monday, March 17, 2025
Varun-Jahnvi ready to entertain again: ओटीटी पर रिलीज हुई वरुण (Varun Dhawan) और जाह्नवी (Janhvi Kapoor) की फिल्म बवाल को सबने काफी पसंद किया था. दोनों की जोड़ी भी सराही गई थी. अब ये दोनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है शशांक खेतान ने. शशांक इससे पहले फिल्म ‘धड़क’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इसका निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला एवं शशांक खेतान ने किया है.
बेफिक्र युवा एवं गंभीर लड़की की कहानी
फिल्म में सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, अक्षय ओबरॉय और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में होंगे. इसकी शूटिंग हाल ही में उदयपुर में पूरी हुई है. फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक मस्तीखोर एवं बेफिक्र युवा (वरुण धवन) और गंभीर स्वभाव की लड़की (जाह्नवी) की कहानी है. दोनों अचानक मिलते हैं और उनमें प्यार हो जाता है. आगे इसमें क्या और नए मोड़ आते हैं, ये फिल्म देखकर पता चलेगा. लेकिन दर्शकों की उम्मीदें तो बढ़ ही गई हैं.
‘बॉर्डर 2’ एवं ‘भेड़िया 2’ में नजर आएंगे वरुण
वरुण धवन बहुमुखी प्रतिभा रखने वाले कलाकार हैं. कॉमेडी के अलावा इनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्में भी पसंद की गईं हैं. हालांकि, इनकी पिछली फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन वरुण के पास ‘बॉर्डर 2’, ‘भेड़िया 2’ एवं बोनी कपूर की ‘नो एंट्री 2’ जैसी फिल्में हैं. ‘नो एंट्री 2’ में उनके साथ अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ भी होंगे.
जाह्नवी को है ‘परम सुंदरी’ से उम्मीदें
जाह्नवी कपूर के लिए भी साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. उनकी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एवं ‘देवरा पार्ट 1’ खास नहीं चली. लेकिन जल्द ही वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘परम सुंदरी’ और तेलुगू सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘आरसी16’ में नजर आएंगी. सूत्रों के अनुसार, दिनेश विजन द्वारा निर्मित एवं तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ में जाह्नवी का एक अलग एवं नया रंग देखने को मिलेगा. जाह्नवी की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फोलोइंग है. दर्शक उन्हें पसंद करते हैं. देखना है कि वरुण के साथ उनकी जोड़ी दोबारा क्या कमाल करती है?