Box Office Report Saturday: ‘जॉली एलएलबी 3’ की पकड़ मजबूत, ‘निशानची’ और ‘अजेय’ की रफ्तार सुस्त
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, September 20, 2025
Updated On: Saturday, September 20, 2025
Box office report saturday: शनिवार, 20 सितंबर 2025 को रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3, निशानची और अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का दूसरा दिन बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग नतीजे लेकर आया. जहां अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने शानदार ग्रोथ दर्ज की, वहीं निशानची और अजेय की रफ्तार सुस्त बनी रही.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Saturday, September 20, 2025
Box office report saturday: 20 सितंबर 2025 का शनिवार हिंदी सिनेमा के लिए दिलचस्प रहा, क्योंकि तीनों चर्चित फिल्मों के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली जॉली एलएलबी 3 ने दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करते हुए कमाई में ग्रोथ दर्ज की है. वहीं अनुराग कश्यप की निशानची और योगी आदित्यनाथ की जीवनगाथा से प्रेरित अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी अब भी संघर्ष कर रही हैं. आइए जानते हैं दूसरे दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की और किसकी पकड़ अब भी कमजोर है.
जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली जॉली एलएलबी 3 ने शनिवार को अपने कलेक्शन में अच्छा इजाफा किया. पहले दिन 12.75 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन (Jolly LLB 3 Box office collection day 2) दोपहर तक करीब 2.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फैमिली और यूथ ऑडियंस का सपोर्ट इस फिल्म को लगातार मिल रहा है और कोर्टरूम ड्रामा-कॉमेडी का तड़का दर्शकों को लुभा रहा है. दो दिन में कुल कमाई लगभग 15.13 करोड़ रुपये हो चुकी है.
बता दें कि यह सीरीज़ पहले भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और तीसरे भाग से भी यही उम्मीदें जुड़ी हैं. फैमिली और यूथ ऑडियंस के बीच इसकी अच्छी पकड़ दिख रही है.
निशानची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची को दूसरे दिन हल्की-फुल्की ग्रोथ मिली है. ऐश्वर्य ठाकरे की डेब्यू मूवी होने की वजह से चर्चा तो बहुत रही, लेकिन कंटेंट दर्शकों को अब तक खास प्रभावित नहीं कर पाया. पहले दिन महज 0.25 करोड़ कमाने के बाद, शनिवार को दोपहर तक फिल्म (Nishaanchi Box office day 2) ने करीब 0.2 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इसके साथ ही दो दिन का कलेक्शन 0.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, वीकेंड के बाकी दो दिन बेहद अहम रहने वाले हैं.
बता दें कि इस गैंगस्टर हार्टलैंड ड्रामा से ऐश्वर्या ठाकरे ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत की, जिसमें वे जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू का रोल प्ले कर रहे हैं. इसमें वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी हैं.
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी बॉक्स ऑफिस डे 2
योगी आदित्यनाथ की जीवनगाथा से प्रेरित अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी को अब भी ऑडियंस से सीमित रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. पहले दिन फिल्म ने 0.25 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन भी इसमें मामूली इज़ाफ़ा ही हुआ और फिल्म (ajey the untold story of a yogi Box office collection day 2) ने लगभग 0.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. कुल दो दिन का कलेक्शन अब 0.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म का भविष्य अब वर्ड ऑफ माउथ और रविवार की भीड़ पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें:- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day1: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म की धीमी शुरुआत
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।