Box office report: ‘जॉली एलएलबी 3’ बनी दर्शकों की पहली पसंद, ‘मिराई’ और ‘लोका चैप्टर 1’ पर छाई सुस्ती
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 24, 2025
Updated On: Wednesday, September 24, 2025
Box office report: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के सिर्फ 6 दिन में जबरदस्त कमाई कर दी है. वहीं अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ लगातार कमजोर साबित हो रही हैं. दूसरी तरफ साउथ की ‘मिराई’ और ‘लोका चैप्टर 1’ अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Wednesday, September 24, 2025
Box office report Jolly LLB 3, Mirai, Lokah chapter 1: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 65 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब छठे दिन तक इसका कलेक्शन और भी बढ़ गया है. वहीं अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ लगातार फेल होती नजर आ रही हैं. दूसरी ओर, साउथ की दो फिल्में ‘मिराई’ और ‘लोका चैप्टर 1’ पूरे भारत में शानदार कमाई कर रही हैं और बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. आइए जानते हैं Jolly LLB 3, Nishaanchi, Mirai, Lokah chapter 1 Box office collection Day 6
जॉली एलएलबी 3
लंबे इंतजार के बाद आई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पहले वीकेंड पर फिल्म ने धमाल मचाया और अब वीकडेज में भी इसकी पकड़ बनी हुई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़, दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया. सोमवार को कलेक्शन घटकर 5.5 करोड़ पर आ गया, लेकिन पांचवें दिन फिल्म ने 6.5 करोड़ का कारोबार किया. अब Jolly LLB 3 Box office collection day 6 का आंकड़ा भी सामने आ गया है. फिल्म ने छठे दिन दोपहर तक 1.41 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
Jolly LLB 3 Box office collection day 6
Day | India Net Collection |
Day 1 [1st Friday] | ₹ 12.5 Cr |
Day 2 [1st Saturday] | ₹ 20 Cr |
Day 3 [1st Sunday] | ₹ 21 Cr |
Day 4 [1st Monday] | ₹ 5.5 Cr |
Day 5 [1st Tuesday] | ₹ 6.5 Cr |
Day 6 [1st Wednesday] | ₹ 1.41 Cr (till afternoon) |
Total | ₹ 66.91 Cr |
निशानची
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म का कंटेंट दर्शकों को थिएटर तक खींचने में असफल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 25 लाख, दूसरे दिन 39 लाख और तीसरे दिन 26 लाख का बिजनेस किया था. चौथे दिन कलेक्शन घटकर 12 लाख पर पहुंच गया. पांचवें दिन दोपहर फिल्म ने केवल 6 लाख की कमाई की. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, Nishaanchi Box office collection day 6 मात्र 3 लाख दर्ज किया गया.
Nishaanchi Box office collection day 6
Day | India Net Collection |
---|---|
Day 1 [1st Friday] | ₹ 0.25 Cr |
Day 2 [1st Saturday] | ₹ 0.39 Cr |
Day 3 [1st Sunday] | ₹ 0.26 Cr |
Day 4 [1st Monday] | ₹ 0.12 Cr |
Day 5 [1st Tuesday] | ₹ 0.06 Cr |
Day 6 [1st Wednesday] | ₹ 0.03 Cr (till afternoon) |
Total | ₹ 1.11 Cr |
‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12
बॉलीवुड फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के बीच, तेजा सज्जा की पैन-इंडिया फिल्म ‘मिराई’ लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है. रिलीज के 12 दिन बाद भी इस फिल्म की कमाई करोड़ों में बनी हुई है. मंगलवार को इसने सभी पांच भाषाओं में मिलाकर 1.72 करोड़ का बिजनेस किया. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 82.52 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है और हिट घोषित हो चुकी है.
‘लोका चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 27
कल्याणी प्रियदर्शन की ‘लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. यह सुपरहीरो फिल्म 27 दिनों में 140.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. खास बात यह है कि इसका बजट मात्र 30 करोड़ था. चौथे मंगलवार को भी फिल्म ने चार भाषाओं में मिलाकर 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दर्शकों के दिल में जगह बनाने के बाद यह फिल्म लंबी रेस की खिलाड़ी साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें :- Box office report: मालामाल हुई ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘निशानची’ और ‘अजेय’ की टूट गई कमर
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।