Friday Box Office: जानें बागी 4, द बंगाल फाइल्स और द कॉन्ज्यूरिंग का बॉक्स ऑफिस हाल
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, September 12, 2025
Updated On: Friday, September 12, 2025
Friday Box Office: फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज़ होती हैं, लेकिन हर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में सफल नहीं हो पाती. हाल के दिनों में टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. इन फिल्मों को लेकर अलग-अलग उम्मीदें और चर्चाएं रहीं. जहां बॉलीवुड की दोनों फिल्मों का कलेक्शन उम्मीद से कम रहा, वहीं कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइज़ी की यह आखिरी किश्त दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, September 12, 2025
Friday Box Office: फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज़ होती हैं, लेकिन हर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में सफल नहीं हो पाती. हाल के दिनों में टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. इन फिल्मों को लेकर अलग-अलग उम्मीदें और चर्चाएं रहीं. जहां बॉलीवुड की दोनों फिल्मों का कलेक्शन उम्मीद से कम रहा, वहीं कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइज़ी की यह आखिरी किश्त दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी. लेकिन शुरुआती जोश धीरे-धीरे कम होता गया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 44.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
‘बागी 4’ के पहले हफ्ते की कमाई
दिन | तारीख (दिन का नाम) | कमाई (करोड़ ₹) |
---|---|---|
1 | शुक्रवार | 12.00 |
2 | शनिवार | 09.25 |
3 | रविवार | 10.00 |
4 | सोमवार | 04.50 |
5 | मंगलवार | 04.00 |
6 | बुधवार | 02.65 |
7 | गुरुवार | 02.15 |
ओपनिंग वीकेंड में जोरदार शुरुआत करने के बाद, दर्शकों का उत्साह कम होता गया. अब यह फिल्म अपने बजट की भरपाई कर पाएगी या नहीं, यह आने वाले हफ्तों पर निर्भर करेगा.
द बंगाल फाइल्स: विवाद के बाद भी फीकी पड़ी
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़ से पहले काफी सुर्खियों में रही. इसे उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी तुलना की गई. फिल्म नोआखाली दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं.
लेकिन, उम्मीदों के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली. पहले हफ्ते में ‘द बंगाल फाइल्स’ ने महज़ 11.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जाता है.
‘द बंगाल फाइल्स’ का पहला हफ्ता कलेक्शन
दिन | तारीख/दिन (हफ्ते का) | कलेक्शन (करोड़ ₹) |
---|---|---|
पहला दिन | शुक्रवार | 1.75 |
दूसरा दिन | शनिवार | 2.25 |
तीसरा दिन | रविवार | 2.75 |
चौथा दिन | सोमवार | 1.15 |
पांचवां दिन | मंगलवार | 1.35 |
छठा दिन | बुधवार | 1.00 |
सातवां दिन | गुरुवार | 1.00 |
हॉलीवुड की द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स: बॉक्स ऑफिस पर तूफान
हॉरर फिल्मों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग होती है. इस जॉनर की फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को रोमांच और डर दोनों का अनुभव कराती हैं. माइकल चावेस के निर्देशन में बनी ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ (The Conjuring: Last Rites) फ्रेंचाइज़ी की चौथी और अंतिम फिल्म है.
फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह पहले से ज्यादा डरावनी होगी. रिलीज़ के बाद, हालांकि डराने के मामले में इसे मिक्स्ड रिव्यू मिले, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म रिकॉर्ड बना रही है.
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने दुनियाभर में 1925 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. यह आंकड़ा बताता है कि हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का क्रेज अब भी बरकरार है. आने वाले वीकेंड पर इसके और ज्यादा ऊंचाई छूने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- ‘द बंगाल फाइल्स’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई