Jolly LLB 3 Box Office Collection Day1: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म की धीमी शुरुआत
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, September 19, 2025
Updated On: Friday, September 19, 2025
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत में मात्र 0.18 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि एडवांस बुकिंग से इसकी ओपनिंग बेहतर दिखी थी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, September 19, 2025
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day1: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म सीरीज के पिछले दोनों भागों की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की टक्कर देखने लायक है, वहीं सौरभ शुक्ला अपनी मजबूत मौजूदगी के साथ कहानी में जान डालते हैं. लेकिन रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई ने फैंस को थोड़ा निराश किया है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन दोपहर तक 1.63 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि एडवांस बुकिंग से 6.37 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा छुआ था.
जॉली एलएलबी 3 की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने खबर लिखे जाने तक पहले दिन दोपहर तक भारत में लगभग 1.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं जो सुबह तक दर्ज हुए हैं. शाम तक इसके फाइनल कलेक्शन सामने आ जाएंगे. वहीं, एडवांस बुकिंग से फिल्म ने सुबह 6 बजे तक 3.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ब्लॉक सीट्स को मिलाकर इसकी कमाई 6.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.
ऑफिशियल डेटा आने बाकी
ऐसे में कई विश्लेषकों का मानना है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट को देखते हुए पहले दिन का कलेक्शन बहुत कमजोर माना जा रहा है. अब फिल्म के आगे का प्रदर्शन पूरी तरह दर्शकों के रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा. हालांकि, अलग-अलग अनुमान सामने आ रहे हैं लेकिन असली तस्वीर तभी साफ होगी जब ऑफिशियल आंकड़े जारी होंगे. तब पता चलेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूत पकड़ बना पाती है.
जॉली एलएलबी 2 रही थी सुपरहिट
गौरतलब है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ की तुलना अरशद वारसी वाली पहली जॉली एलएलबी और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 2’ से की जा रही है. बता दें कि जॉली एलएलबी 2 ने अपने ओपनिंग डे पर 13.20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि इसका इंडिया नेट कलेक्शन 117 करोड़ और वर्ल्डवाइड 197.33 करोड़ रहा था. इसका बजट 30 करोड़ रहा था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरा पार्ट अपने पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ पाता है या नहीं.
साल 2025 में अक्षय की यह चौथी रिलीज
बता दें कि यह फिल्म 2025 में अक्षय कुमार की चौथी रिलीज है. इससे पहले ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ पर्दे पर आ चुकी हैं. इनमें से ‘हाउसफुल 5’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन बाकी दोनों फिल्में खास नहीं कर पाईं. अब सबकी निगाहें इस कोर्टरूम ड्रामा पर टिकी हैं कि क्या यह ‘खिलाड़ी कुमार’ के करियर को नई रफ्तार दे पाएगी.
ये भी पढ़ें:- Jolly LLB 3 Review: ड्रामा थोड़ा जरूरत से ज्यादा, यहां पढ़ें पूरा रिव्यू
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।