करिश्मा (Karisma Kapoor) vs करीना (Kareena Kapoor): आखिर कौन है बॉलीवुड की असली मनी क्वीन? कपूर बहनों की दौलत का खुलासा
Authored By: Nishant Singh
Published On: Thursday, September 4, 2025
Updated On: Thursday, September 4, 2025
Karisma Kapoor And Kareena Kapoor Net Worth: कपूर खानदान की दोनों शहज़ादियां करिश्मा और करीना (Karisma Kapoor और Kareena Kapoor), बॉलीवुड में हमेशा चर्चा का हिस्सा रही हैं. करिश्मा ने 90 के दशक में सुपरहिट्स की झड़ी लगाई, वहीं करीना आज भी इंडस्ट्री की नंबर वन दीवा हैं. लेकिन दिलचस्प सवाल ये है कि इन दोनों में आखिर कौन ज्यादा अमीर है? फिल्मों, ब्रांड्स और प्रॉपर्टीज़ की इस रेस में बाज़ी किसने मारी है, यही खुलासा करता है ये लेख.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Thursday, September 4, 2025
Karisma Kapoor And Kareena Kapoor Net Worth: बॉलीवुड का नाम आते ही कपूर खानदान की चमक-धमक सबसे पहले ज़ेहन में आती है. इसी परिवार की दो शान- करिश्मा कपूर और करीना कपूर (Karisma Kapoor और Kareena Kapoor) दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. एक तरफ 90 के दशक की क्वीन करिश्मा, जिन्होंने अपनी अदाओं और हिट फिल्मों से दिल जीते, तो दूसरी ओर बेबो यानी करीना, जो आज भी बड़े पर्दे की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती हैं. लेकिन सवाल उठता है कि इन दोनों में कौन ज्यादा अमीर है? करिश्मा की विरासत भारी या करीना का ग्लैमरस साम्राज्य? चलिए जानते हैं इस दिलचस्प मुकाबले की पूरी कहानी.
संपत्ति तुलना: कौन सबसे अमीर?
करीना कपूर अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं और सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं. उनकी संपत्ति करीना के फिल्मी, ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज, और पटौदी पैलेस जैसी रॉयल संपत्तियों के कारण तेजी से बढ़ी है. वहीं करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में सफलता पाई, लेकिन अब वह फिल्मों से दूर हैं.
अभिनेत्री | अनुमानित नेटवर्थ (2025) | प्रमुख कमाई स्रोत | घर/संपत्ति | गाड़ियों का कलेक्शन |
---|---|---|---|---|
करिश्मा कपूर | ₹90 – 120 करोड़ | फिल्में, ब्रांड्स, निवेश | मुंबई में बंगला, बांड्स (₹14 करोड़) | Mercedes GLS, Audi Q7, BMW 7 Series |
करीना कपूर | ₹458 – 550 करोड़ | फिल्में, ब्रांड्स, पैलेस | पटौदी पैलेस, मुंबई घर | BMW X7, Mercedes S-Class |
करिश्मा कपूर की कमाई के स्रोत
- फिल्में, टीवी शो, रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट
- Babyoye कंपनी में निवेश, सोशल वर्क, मॉडलिंग
- तलाक के बाद मिले 70 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये के बांड्स, मुंबई बंगला
- हमेशा शाही लाइफस्टाइल जीती हैं, लेकिन कमाई का रास्ता फिल्मों से हटकर बिज़नेस और निवेश से भी है.
- मुंबई में आलीशान बंगला
- कार कलेक्शन – Mercedes GLS, Audi Q7, BMW 7 Series
करीना कपूर की कमाई के स्रोत
- बॉलीवुड की टॉप एक्टर्स में से एक – प्रति फिल्म 10-12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं
- ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाती हैं, Pataudi Palace और मुंबई का आलीशान घर – इन संपत्तियों की वजह से उनकी कुल संपत्ति सबसे ज्यादा है
- लक्ज़री कारें – BMW X7, Mercedes-Benz S-Class और कई अन्य
- ब्रांड एंडोर्समेंट – LUX, Puma, Sony टीवी
- करीना का करियर लगातार ऊपर जा रहा है, चार्ट में हमेशा टॉप पर जगह बनाती हैं.
प्रमुख कारण – क्यों करीना ज्यादा अमीर हैं?
- फिल्मी करियर अभी भी सक्रिय, नए प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट की वजह से कमाई में लगातार इजाफा
- परिवार में रॉयल इन्फ्लुएंस, पटौदी पैलेस जैसे बेशकीमती संपत्तियां
- ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन में हर साल करोड़ों की आमदनी
सामाजिक रुतबा और मीडिया उपस्थिति
करीना कपूर आज भी बॉलीवुड में सुपरस्टार हैं, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली अभिनेत्रियों में से एक करिश्मा कपूर ने 2012 के बाद से फिल्मी दुनिया से खुद को सीमित कर लिया, लेकिन उनका चैरिटी वर्क और मां के रूप में पहचान मजबूत है.
दोनों बहनों की स्टाइल और अदाकारी को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज रहता है, लेकिन बैकग्राउंड प्रॉपर्टी, लगातार काम और रॉयल कनेक्शन के चलते करीना सबसे ज्यादा अमीर हैं.
निष्कर्ष: संपत्ति की ऊंचाईयों पर करीना कपूर
करीना कपूर न केवल कपूर परिवार की बल्कि बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि करिश्मा कपूर का करियर फिल्मों से हटकर बिजनेसमन और निवेश में है. दोनों ने अपने-अपने दौर में बेजोड़ कामयाबी पाई, लेकिन फाइनेंशियल टॉप के मामले में आज करीना कपूर कहीं आगे हैं.
कपूर बहनों की उपलब्धियां
अभिनेत्रियां | प्रमुख उपलब्धियां | फिल्म इंडस्ट्री सफर | रुतबा |
---|---|---|---|
करिश्मा कपूर | 1 नेशनल फिल्म अवार्ड 4 फिल्मफेयर अवार्ड्स |
1991–2012 | 90 के दशक की सुपरस्टार प्रेरणादायक मां |
करीना कपूर | 6 फिल्मफेयर अवार्ड्स 1 स्टार स्क्रीन अवार्ड |
2000–2025 | सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार बॉलीवुड सुपरस्टार |
कपूर बहनों से जुड़ी फैमिली और पर्सनल लाइफ
करिश्मा कपूर की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी. तलाक के बाद उनके दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बांड मिले, साथ ही एलिमनी व मुंबई बंगला की भी व्यवस्था हुई. करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है, उनके बेटे तैमूर और जेह मीडिया की सबसे बड़ी सुर्खियां रहते हैं.
- अगर बात करें करिश्मा और करीना कपूर के पैसे, प्रॉपर्टी व लाइफस्टाइल की– करीना कपूर कहीं ज्यादा अमीर और ग्लैमरस हैं.
- करिश्मा का रुतबा फाइनेंशियल तौर पर करीना के आगे काफी पीछे है, लेकिन दोनों ही बहनें अपने-अपने फील्ड में आइकॉनिक हैं.
कपूर परिवार की इन दोनों बहनों की संपत्ति, योगदान और फैन्स के प्यार की तुलना किसी भी बॉलीवुड परिवार के लिए मिसाल है.
ये भी पढ़ें:- क्राइम ड्रामा लेकर आए अनुराग कश्यप, ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज