OG box office collection day 2: Pawan Kalyan की OG ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 170 करोड़ का आंकड़ा किया पार
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, September 27, 2025
Updated On: Saturday, September 27, 2025
टॉलीवुड सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम OG’ ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. पेड प्रीव्यू और ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद फिल्म ने महज दो दिनों में 161.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में -70% की गिरावट दर्ज हुई है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Saturday, September 27, 2025
OG box office collection day 2: टॉलीवुड के ‘पावर स्टार’ पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम OG’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक दी. पहले दिन पेड प्रीव्यू और भारत में जबरदस्त कमाई ने इसे पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बना दिया. फिल्म ने भारत में दो दिनों के अंदर ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया और ओवरसीज कलेक्शन के साथ मिलाकर कुल 161.25 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की. हालांकि, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में लगभग 70% की गिरावट देखी गई, जिससे अब सभी की नजरें इसके वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.
100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
पवन कल्याण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. ओपनिंग डे पर इस मूवी ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. भारत में सिर्फ पेड प्रीमियर से ही फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 63.75 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई कर डाली. यही वजह रही कि फिल्म ने महज दो दिन में ही भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अभी तक देशभर में फिल्म का कलेक्शन 104 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. वहीं, पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन अकेले 101.50 करोड़ रुपए का रहा, जो अपने आप में रिकॉर्ड जैसा है.
कुल कमाई पहुंची 160 करोड़ से पार
अगर ओवरसीज कलेक्शन पर नजर डालें तो वहां भी पवन कल्याण की फिल्म ने धमाल मचा दिया. पहले दिन विदेशों में फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपए कमाए. भारत और ओवरसीज कलेक्शन को जोड़ने पर फिल्म का पहले दिन का ग्रॉस आंकड़ा करीब 142 करोड़ रुपए बैठता है. इसके अलावा, दूसरे दिन फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट से 19.25 करोड़ रुपए और जोड़ लिए. इस तरह, फिल्म की कुल कमाई अब तक 161.25 करोड़ रुपए हो चुकी है.
फिल्म का बजट 250 करोड़
बता दें कि पवन कल्याण की इस बिग-बजट फिल्म OG का बजट करीब 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ऐसे में अब सबकी नजरें वीकेंड की कमाई पर टिकी हैं. क्योंकि शनिवार और रविवार को मिलने वाला कलेक्शन ही फिल्म की असली परीक्षा साबित होगा. खास बात यह है कि दे कॉल हिम ओजी फिलहाल मुख्य रूप से तेलुगू भाषा में ही रिलीज़ हुई है और इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का दबदबा बना दिया है.
यह भी पढ़ें :- They Call Him OG Box office day 1: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।