Entertainment News
ये है Sidharth Malhotra की Top 10 मूवी लिस्ट, जानिए कौन सी फिल्म को मिली IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग?
ये है Sidharth Malhotra की Top 10 मूवी लिस्ट, जानिए कौन सी फिल्म को मिली IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग?
Authored By: Pooja Attri
Published On: Monday, March 3, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
Sidharth Malhotra Top 10 Movies: आज हम आपको सिद्धार्थ के करियर की उन 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें न सिर्फ दर्शकों ने खूब पसंद किया, बल्कि उन्हें IMDb पर भी हाई रेटिंग प्राप्त हुई. आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा टॉप 10 हाई रेटिंग IMDb फिल्में.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, March 3, 2025
Sidharth Malhotra Top 10 Movies: सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के एक दमदार एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की ‘माई नेम इज खान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. इसके बाद सिद्धार्थ ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई. इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज सिद्धार्थ मल्होत्रा की गिनती हाईएस्ट पेड एक्टर्स में की जाती है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको सिद्धार्थ के करियर की उन 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें न सिर्फ दर्शकों ने खूब पसंद किया, बल्कि उन्हें IMDb पर भी हाई रेटिंग प्राप्त हुई. आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा टॉप 10 हाई रेटिंग IMDb फिल्में.
‘शमशेरा’
कारगिल वॉर पर बनी फिल्म ‘शमशेरा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी को स्टार उनकी पत्नी यानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थी. इस फिल्म में सिड और कियारा की कैमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है.
‘कपूर एंड सन्स’
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा आलिया भट्ट, ऋषि कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अहम रोल में थे. फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग प्राप्त है.
‘इत्तेफाक’
साल 2017 में रिलीज हुई मिस्ट्री फिल्म ‘इत्तेफाक’ की स्टोरी भी दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना भी अहम रोल में दिखे. फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली हुई है.
‘मिशन मजनू’
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मजनू’ दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रही. इस फिल्म में सिद्धार्थ की को स्टार रश्मिका मंदाना थीं, दोनों की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म को IMDb पर 7.0 रेटिंग प्राप्त है.
‘हंसी तो फंसी’
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ की स्टोरी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा अहम रोल में नजर आईं. फिल्म को IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: Top 10 Low Budget Movies: कम बजट में बनी इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड
‘द विलेन’
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘द विलेन’की स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा को स्टार श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने विलन का किरदार में नजर आए थे. फिल्म को IMDb पर 6.6 रेटिंग प्राप्त हुई।
‘ब्रदर्स’
साल 2015 में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा फिल्म ‘ब्रदर्स’ को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को IMDb पर 6.4 रेटिंग प्राप्त है.
‘ए जेंटलमैन’
साल 2017 में रिलीज हुई एक्शन और सस्पेंस फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ की कहानी भी दर्शकों को अच्छी लगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में नजर आईं. फिल्म को IMDb पर 6.3 रेटिंग मिली है.
‘योद्धा’
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना भी अहम रोल में दिखे. फिल्म को IMDb पर 5.7 रेटिंग मिली.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’
साल 2012 में सिद्धार्थ की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा आलिया भट्ट और वरुण धवन लीड रोल में दिखे थे। फिल्म को IMDb पर 5.3 रेटिंग प्राप्त है.