Top 10 Low Budget Movies: कम बजट में बनी इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Top 10 Low Budget Movies: कम बजट में बनी इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Authored By: Pooja Attri

Published On: Thursday, February 27, 2025

Top 10 Low Budget Movies: कम बजट में बनी इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड
Top 10 Low Budget Movies: कम बजट में बनी इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Top 10 Low Budget Movies: आज हम आपको ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बहुत कम बजट में बनकर तैयार हुई थीं, लेकिन करोड़ों की कमाई कर गईं. आइए देखें लिस्ट.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Thursday, February 27, 2025

Top 10 Low Budget Movies: बॉलीवुड में आए दिन नई-नई फिल्में रिलीज होती रहती हैं. लेकिन सारी मूवीज हिट हो जाएं, ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार तो बड़े स्टार्स वाली बड़े बजट वाली फिल्में भी कमाई के मामले में पीछे रह जाती हैं. वहीं, छोटे स्टार्स और कम बजट वाली फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा देती हैं. आज हम आपको ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बहुत कम बजट में बनकर तैयार हुई थीं, लेकिन करोड़ों की कमाई कर गईं. आइए देखें 10 छोटे बजट वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में.

विकी डोनर (Vicky Donor)

Vicky Donor

Vicky Donor

साल 2012 में आयुष्मान खुराना और यमी गौतम स्टारर फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मात्र 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

पिंक (Pink)

Pink

Pink

साल 2016 में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘पिंक’ ने भी कमाई के मामले में कमाल कर दिया था. बता दें कि 23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में ग्रॉस 88.31 करोड़ की कमाए थे.

हिंदी मीडियम (Hindi Medium)

Hindi Medium

Hindi Medium

साल 2017 में इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर स्टारर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने भी भारत में 100 करोड़ की कमाई की थी. बता दें कि फिल्म मात्र 23 करोड़ रुपये में ही बनकर तैयार हो गई थी.

सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)

Secret Superstar

Secret Superstar

साल 2017 में आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. मात्र 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 81 करोड़ रुपये और ओवरसीस 831.47 करोड़ रुपये कमाए थे.

बधाई हो (Badhai ho)

Badhai ho

Badhai ho

साल 2018 में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ भी सुपरहिट हुई थी. बता दें कि मात्र 23 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 176 करोड़ की कमाई करके सबको चौंका दिया था.

राजी (Raazi)

Raazi

Raazi

साल 2018 में आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर फिल्म ‘राजी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. मात्र 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ रुपये कमाए थे.

स्त्री (Stree)

Stree

Stree

साल 2018 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ मात्र 14 करोड़ रुपये में बनाई गई थी, जिसने भारत में 167 करोड़ की कमाई करके सुपरहिट मूवी का टैग हासिल किया.

अंधाधुन (Andhadhun)

Andhadhun

Andhadhun

साल 2018 में आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. मात्र 30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 96 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 344.5 करोड़ रुपये कमाए थे.

उरी (Uri)

Uri

Uri

साल 2019 में विकी कौशल और यमी गौतम स्टारर फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ मात्र 25 करोड़ रुपये में बनी थी. भारत में 293.75 करोड़ रुपये की कमाई करके यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

12वीं फेल (12th Fail)

12th Fail

12th Fail

साल 2023 में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने भी जबरदस्त कमाई की थी. आपको बता दें कि मात्र 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66.55 करोड़ रुपये कमाए थे.

यह भी पढ़ें: Aadar Alekha Wedding: भाई की शादी में लाल साड़ी पहन करीना कपूर ने लूट ली महफिल, आलिया भट्ट भी पिंक साड़ी में दिखीं बेहद हसीन, देखें तस्वीरें

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें