They Call Him OG Box office day 1: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, September 26, 2025
Updated On: Friday, September 26, 2025
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने 25 सितंबर को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. फिल्म ने पहले ही दिन 90.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रजनीकांत और शाहरुख खान की फिल्मों को पछाड़ते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, September 26, 2025
साउथ सिनेमा के पावरस्टार पवन कल्याण की पैन इंडिया फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिलीज होते ही इतिहास रच रही है. 25 सितंबर को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर (OG Box office day 1) ₹90.25 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर हर किसी को चौंका दिया. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉज़िटिव रिव्यू मिल रहे हैं और इसे साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी माना जा रहा है. पवन कल्याण के दमदार एक्शन के साथ इमरान हाशमी की तेलुगू डेब्यू ने फिल्म को और खास बना दिया है.
उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन
दरअसल, सुपरस्टार पवन कल्याण की पैन इंडिया फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने ओपनिंग पर उम्मीद से बढ़कर परफॉर्म किया है. ये फिल्म न केवल इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक साबित हुई है.
सैकनिल्क के मुताबिक, पवन कल्याण और इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर मूवी ओजी ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. यह कलेक्शन प्रीमियर रिलीज को मिलाकर है. सिर्फ गुरुवार को मूवी की कमाई 70 करोड़ थी, जबकि प्रीमियर में इसने 20 करोड़ रुपये के ऊपर कमाया था. 90 करोड़ के साथ ओजी इस साल सबसे ज्यादा कमाई (फर्स्ट डे) करने वाली फिल्म बन गई है.
कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
पवन कल्याण ने अपनी फिल्म से पहले ही दिन कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. रजनीकांत की कुली ने इंडिया में पहले दिन 65 करोड़ कमाए थे. वहीं शाहरुख खान की पठान ने भी पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये इस साल की इंडिया में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘दे कॉल हिम ओजी’ के सामने इस समय हर फिल्म फेल साबित हो गई है.
इमरान हाशमी का तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू
बता दें इस फिल्म से इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा है और डेब्यू फिल्म ही ऐसी शानदार साबित हो गई है. ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने एडवांस बुकिंग से भी शानदार कमाई कर ली थी. अगर फिल्म OG के बारे में बात की जाए तो इसका निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें इमरान हाशमी, पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन और शानदार स्क्रीन प्ले देखने के लिए मिलता है.
यह भी पढ़ें :- Diljit Dosanjh विवाद के बीच Adnan Sami ने दिया बयान, भारत में पाक कलाकारों पर बैन का किया समर्थन
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।