विवेक अग्निहोत्री ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, ‘द बंगाल फाइल्स’ पर राजनीतिक दबाव का किया विरोध
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, September 4, 2025
Updated On: Thursday, September 4, 2025
फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर पल्लवी जोशी का पत्र साझा करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से अपील की है. पत्र में दावा किया गया है कि राजनीतिक दबाव और धमकियों के कारण ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज़ में बाधा डाली जा रही है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, September 4, 2025
The Bengal Files Controversy पर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से सीधी अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की निर्माता और पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा लिखा गया पत्र साझा किया, जिसमें पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दबाव, ट्रेलर ब्लॉक होने और थिएटर मालिकों को मिल रही धमकियों का जिक्र किया गया है. पत्र में राष्ट्रपति से फिल्म और इसके कलाकारों की सुरक्षा की मांग की गई है ताकि ऐतिहासिक सच पर आधारित यह सिनेमा जनता तक पहुंच सके.
फिल्म रिलीज होने में आ रही है बाधा
दरअसल, Vivek Agnihotri ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इसमें उन्होंने ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी का एक (Letter to President) पत्र पोस्ट किया, जो भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखा गया है. यह पत्र और इसके साथ लिखा गया कैप्शन दोनों ही उस मुद्दे को उजागर करते हैं, जिससे फिल्म रिलीज होने में बाधा आ रही है.
पत्र की शुरुआत में पल्लवी जोशी सम्मान के साथ राष्ट्रपति को संबोधित करती हैं और कहती हैं कि यह पत्र किसी खास मदद या सुविधा के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा और फिल्म की स्वतंत्रता के लिए लिख रही हैं.
सच्चाई की आवाज बताई फिल्म को
फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत के इतिहास के उस काले सच को दिखाती है, जिसे लंबे समय तक दबा दिया गया. यह फिल्म हिंदू नरसंहार और भारत के बंटवारे के दौरान हुए दर्दनाक हालात को सामने लाती है. उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि सच्चाई की आवाज है, जिसे हर हाल में जनता तक पहुंचना चाहिए.
राजनीतिक दबाव और धमकियां
अपने पत्र में उन्होंने साफ लिखा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पहले ही इस फिल्म का विरोध किया था. इसके बाद से इस पर राजनीतिक दबाव और बढ़ गया है. कई जगह एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, फिल्म का ट्रेलर भी ब्लॉक कर दिया गया है. सबसे गंभीर बात यह है कि बंगाल के कई थिएटर मालिक फिल्म दिखाने से डर रहे हैं, क्योंकि उन्हें राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों द्वारा धमकियां मिल रही हैं. नतीजा यह है कि फिल्म की रिलीज पर ही रोक लगाने की कोशिश हो रही है.
परिवार पर भी असर
अभिनेत्री और सह-निर्माता पल्लवी जोशी ने भी पत्र में अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनका परिवार लगातार आ रही धमकियों से बेहद परेशान है. उन्होंने राष्ट्रपति से निवेदन किया कि फिल्म और इसके कलाकारों को सुरक्षा दी जाए, ताकि सच की आवाज को दबाया न जा सके.
विक्टर बनर्जी समेत संगठनों का समर्थन
पत्र में आगे लिखा गया है कि पद्म भूषण से सम्मानित अभिनेता विक्टर बनर्जी समेत भारत और विदेशों के कई बंगाली संगठनों ने भी पहले राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मदद मांगी थी. यह समर्थन दिखाता है कि सत्य के पक्ष में कई लोग खड़े हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव अब भी फिल्म की रिलीज में बड़ी बाधा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सत्य को सामने लाती है, और उस सत्य को सुरक्षा की भी उतनी ही जरूरत है.
पीएम मोदी से भी गुहार
- विवेक अग्निहोत्री ने इस पत्र को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इसे ‘तत्काल अपील’ बताया. उन्होंने राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा कि बंगाल में राजनीतिक दबाव और धमकियों के कारण फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा. उन्होंने अपील की कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया जाए और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए, ताकि फिल्म बिना रोक-टोक रिलीज हो सके.
- इसके साथ ही, उन्होंने अपने कैप्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया, ताकि यह मुद्दा जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.
ये भी पढ़ें:- क्राइम ड्रामा लेकर आए अनुराग कश्यप, ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज