Sports News
गौतम के गंभीर प्रयास से कोलकाता के राइडर्स ने किया कमाल
गौतम के गंभीर प्रयास से कोलकाता के राइडर्स ने किया कमाल
Authored By: सोनी झा
Published On: Monday, May 27, 2024
Updated On: Thursday, December 12, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा फाइनल में हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार (2012, 2014 और 2024) आईपीएल का ख़िताब जीता। राइडर्स के इस जीत में टीम के मेंटोर गौतम गंभीर की बड़ी भूमिका रही।
Authored By: सोनी झा
Updated On: Thursday, December 12, 2024
कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेहद एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत लिया। हैदराबाद के जो बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में विपक्षी गेंदबाजों के लिए खौफ बन गए थे, उस बल्लेबाज ने फाइनल में कोलकाता के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी। हैदराबाद की टीम नौ गेंद शेष रहते महज 113 रन पर सिमट गई। यह टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। खासकर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने फ्रेंचाइजी के विश्वास को कायम रखा और महज 14 रन के एवज में दो विकेट लेकर हैदराबाद के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया।
दूसरी ओर, जिस पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाज संघर्ष करते रहे, उसी पिच पर कोलकाता के बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के 10.3 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि दूसरे ओवर में ही हैदराबाद को सुनील नारायण के रूप में सफलता मिल गई थी। लेकिन दूसरे ओपनर रहमनुल्लाह गुरजाब ने 39 रन की तेज पारी खेल टीम को संभाला और फिर वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में लगातार चौथी बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलकर टीम को बिना किसी परेशानी के तीसरी बार चैंपियन बना दिया। श्रेयस अय्यर कोलकाता के लिए ट्रोफी जीतने वाले गौतम गंभीर के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं। श्रेयस की कप्तानी में टीम 2021 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन तब उसे उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा था।
इस जीत को टीम के कोच गौतम गंभीर की सफलता के रूप में भी देखा जा रहा है। गंभीर वैसे तो दिल्ली के हैं लेकिन जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो उनका घरेलू टीम कोलकाता नाइटराइडर्स बन गई। उन्होंने उस टीम के साथ अपना करामात भी दिखाया और अपनी कप्तानी में टीम को दो बार चैंपियन बनाया। हालांकि फॉर्म खराब होने के बाद उन्हें कुछ सीजन दिल्ली के लिए भी आईपीएल खेलने पड़े लेकिन वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। नौबत यहां तक आई कि उन्हें बीच टूर्नामेंट कप्तानी से हटा दिया गया। फिर वह लखनऊ टीम के मेंटोर बने। इस सीजन में उन्हें फिर से कोलकाता के साथ जुड़ने का मौका मिला। टीम से जुड़ते ही उन्होंने अपनी ‘गंभीर’ रणनीति से कोलकाता को फिर से चैंपियन बना दिया।