cbse board exam 2026 twice: साल में 2 बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, नोट करें दोनों एग्जाम की डेटशीट

cbse board exam 2026 twice: साल में 2 बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, नोट करें दोनों एग्जाम की डेटशीट

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, February 26, 2025

Updated On: Wednesday, February 26, 2025

cbse board exam 2026 twice : साल में 2 बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, नोट करें दोनों एग्जाम की डेटशीट

cbse board exam 2026 twice : सीबीएसई 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा, इससे छात्र-छात्राओं को भी आसानी होगी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, February 26, 2025

cbse board exam 2026 twice : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब साल में दो बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदा नियमों को CBSE ने अपनी मंजूरी दे दी है. दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस निर्णय पर चर्चा की गई थी. अब जाकर इस पर CBSE ने अपनी मुहर लगा दी है.

9 मार्च तक लोग दे सकते हैं राय

बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदे के नियमों को मंगलवार को मंजूरी दी. इसके बाद मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा. लोग आगामी 9 मार्च तक अपनी राय दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. कुल मिलाकर इसे अगले साल यानी 2026 से लागू किया जाना है.

कब-कब होगी परीक्षा

CBSE से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, परीक्षा का दूसरा चरण 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित किया जाएगा. दो परीक्षा के बीच तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसका भी ध्यान डेट शीट बनाते समय रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : Holi 2025: 14 या फिर 15 मार्च ! कब मनाई जाएगी होली? नोट करें डेट और होलिका दहन का मुहूर्त और संपूर्ण पूजा विधि

पूरे सेलेबस की परीक्षा देंगे छात्र

CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च और मई में होने वाली परीक्षाओं में पूरा सेलेबस शामिल किया जाएगा. इसके मतलब यह है कि सेलेबल पूरा करने की जिम्मेदारी भी CBSE उठाएगा. इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. नई प्रणाली के तहत छात्रों के पास वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा देने और अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को बनाए रखने का विकल्प होगा.

यह भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha 2025: नरेन्द्र मोदी के वो 5 Success Mantra, जो बदल सकते हैं आपका पूरा जीवन

परीक्षा शुल्क में होगी वृद्धि

CBSE के मुताबिक, छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी और आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा. CBSE के अधिकारियों का यह भी कहना है कि बोर्ड परीक्षा का पहला और दूसरा चरण पूरक परीक्षा के रूप में भी काम करेगा और किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) में सिफारिश की गई थी कि बोर्ड परीक्षा के ‘रिस्क’ को खत्म करने के लिए सभी छात्रों को कम से कम 2 अवसरों पर परीक्षा देने की अनुमति दी जाए. इसके तहत ही यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें : UP BEd JEE 2025: यूपी में कब होगा बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम? जानें योग्यता और फीस समेत हर डिटेल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण