PM-KISAN Yojana 2025: लाभ, पात्रता और सूची जांचने का पूरा तरीका

PM-KISAN Yojana 2025: लाभ, पात्रता और सूची जांचने का पूरा तरीका

Authored By: Sharim Ansari

Published On: Friday, June 6, 2025

Last Updated On: Friday, June 6, 2025

All About PM Kisan Yojana share on whatsapp facebook and instagram
All About PM Kisan Yojana share on whatsapp facebook and instagram

जानिए PM-KISAN Yojana 2025 में किसे मिलती है सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद, कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, e-KYC, मोबाइल ऐप और Beneficiary List में अपना नाम चेक. किसानों के लिए पूरी जानकारी आसान भाषा में.

Authored By: Sharim Ansari

Last Updated On: Friday, June 6, 2025

भारत में लाखों किसानों की आजीविका पूरी तरह खेती पर निर्भर है, लेकिन घटती आमदनी, बढ़ती लागत और सीमित सरकारी सहायता के कारण वे आर्थिक संकट में हैं. इस संकट के कारण कई किसान कर्ज़ के बोझ तले दब जाते हैं. हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि कुछ किसान ज़िंदगी से भी हार मान लेते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि जलवायु परिवर्तन, कर्ज़, तकनीकी संसाधनों की कमी और कमजोर नीतियां इस स्थिति को और गंभीर बना रही हैं.

इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना शुरू की, जिससे छोटे किसानों को हर साल ₹6,000 की मदद सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है. इसका मकसद यह है कि किसान अपनी खेती के कुछ ज़रूरी खर्च पूरे कर सकें और उन्हें कर्ज़ लेने की मजबूरी न हो.
इस योजना के तहत, दो हेक्टेयर तक की खेती योग्य ज़मीन रखने वाले छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, वो भी सीधे उनके बैंक खाते में और तीन समान किस्तों में (DBT प्रणाली):

  • ₹2,000 अप्रैल–जुलाई
  • ₹2,000 अगस्त–नवंबर
  • ₹2,000 दिसंबर–मार्च

यह राशि भले छोटी लगे, लेकिन खेती जैसे व्यवसाय में ये मदद समय पर मिल जाए तो बहुत सी परेशानियों से बचा जा सकता है. योजना को 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया और पहली किस्त 31 मार्च 2019 से पहले ही किसानों को मिल गई थी. सरकार ने इसके लिए सालाना ₹75,000 करोड़ का बजट तय किया है, जो यह दिखाता है कि किसानों को केंद्र में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं.

योजना का प्रभाव केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं रहा है — इससे किसानों को खेती से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने में कुछ हद तक मदद मिली है. कई किसानों ने साहूकारों से कर्ज़ लेने की बजाय इस प्रकार की सरकारी सहायता को प्राथमिकता देना शुरू किया है.

बजटीय प्रावधान और विस्तार

अवधि / वर्ष कृषि बजट (₹ करोड़ में) वृद्धि (%) टिप्पणी
2018-19 ₹58,358 आधार वर्ष
2019-20 ₹1,41,174.37 लगभग 2.5 गुना बजट में भारी वृद्धि
UPA सरकार (2009-2014) ₹1,21,082 5 वर्षों का कुल बजट
मोदी सरकार (2014-2019) ₹2,11,694 74.5% अधिक UPA की तुलना में वृद्धि

स्रोत: PIB

सरकार ने इस योजना में तकनीक और प्रक्रिया सुधारों का इस्तेमाल करके इसे अधिक प्रभावी बनाया है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को बिना किसी परेशानी के इसका लाभ मिल सके. PIB द्वारा 7 जनवरी 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 18 किश्तों के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को ₹3.46 लाख करोड़ से ज़्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है. यह योजना न केवल भारत, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी DBT आधारित योजनाओं में से एक मानी जाती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या (राज्यानुसार)

राज्य योग्य लाभार्थियों की संख्या पैसे प्राप्त करने वाले लाभार्थी फंड ट्रांसफर दर
आंध्र प्रदेश 42,36,903 41,59,721 98%
गुजरात 52,06,689 51,99,593 100%
जम्मू और कश्मीर 8,88,415 8,86,196 100%
तमिलनाडु 22,63,300 22,58,691 100%
पंजाब 10,60,480 10,58,437 100%
पश्चिम बंगाल 46,15,116 45,84,311 99%
बिहार 76,59,462 76,12,642 99%
मध्य प्रदेश 85,60,464 85,00,199 99%
महाराष्ट्र 93,53,951 93,25,774 100%
राजस्थान 76,26,641 76,18,992 100%
हरियाणा 16,55,350 16,53,614 100%
उत्तर प्रदेश 2,44,27,949 2,38,96,267 98%

स्रोत: https://pmkisan.gov.in/

PM-KISAN YOJNA में डिजिटल क्रांति: अब ऐप, फेस स्कैन और AI चैटबॉट से किसानों को सीधे फायदा

All About PM Kisan Yojana share on whatsapp facebook and instagram

योजना की पारदर्शिता और पहुंच बढ़ाने के लिए 24 फरवरी 2020 को PM-KISAN मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया. यह ऐप किसानों को पंजीकरण, लाभ की स्थिति देखने और ई-केवाईसी जैसी सुविधाएं देता है.

2023 में इसमें फेस ऑथेंटिकेशन फीचर जोड़ा गया, जिससे किसान बिना OTP या फिंगरप्रिंट के सिर्फ चेहरे की स्कैनिंग से ई-केवाईसी कर सकते हैं. यह सुविधा खासकर दूर-दराज़ के किसानों के लिए फायदेमंद है.

2023 में PM-KISAN योजना से जुड़ा एक AI चैटबॉट लॉन्च किया गया, जो किसी भी केंद्रीय योजना से जुड़ा पहला AI चैटबॉट है. यह चैटबॉट किसानों को उनके सवालों के स्पष्ट और त्वरित जवाब देता है. EKstep Foundation और भाषिणी के सहयोग से विकसित यह सुविधा PM-KISAN मोबाइल ऐप में उपलब्ध है और बहुभाषी सपोर्ट के साथ काम करती है. इससे देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान अपनी भाषा में जानकारी पा सकते हैं.

साथ ही, डाक विभाग के जरिए किसानों के आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है, ताकि वे आसानी से ई-केवाईसी पूरी कर सकें.

पीएम किसान योजना में कैसे करें पंजीकरण

All About PM Kisan Yojana share on whatsapp facebook and instagram

  • https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
  • “New Farmer Registration” पर क्लिक करें और अपने इलाके के अनुसार ग्रामीण या शहरी विकल्प चुनें.
  • अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और राज्य चुनें, फिर OTP लेकर सत्यापन करें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • जानकारी सही है या नहीं, चेक करें.
  • ‘Apply’ बटन दबाएं और आवेदन का प्रिंट निकाल लें.

अब आइए देखें कि “PM-KISAN Beneficiary” किसे कहा जाता है — यह वह किसान या किसान परिवार होता है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत वार्षिक ₹6,000 की वित्तीय सहायता पाने का पात्र होता है.

क्या आप PM-KISAN Beneficiary हैं? ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक!

All About PM Kisan Yojana share on whatsapp facebook and instagram

अब आप PM Kisan Beneficiary List आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं बिना किसी दौड़ भाग के. नीचे दिए गए तरीकों के द्वारा आप लिस्ट में अपना नाम चेक करें:

  • सबसे पहले www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर नीचे की तरफ “Farmers Corner” सेक्शन देखें.
  • वहां “Beneficiary List” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सिलेक्ट करें.
  • आखिर में “Get Report” पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अब आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं.

FAQ

पंजीकरण के लिए आपको ये दस्तावेज़ जमा करने होंगे:

  • आधार कार्ड (पहचान और सत्यापन के लिए)
  • नागरिकता प्रमाण (भारतीय नागरिक होने का प्रमाण)
  • भूमि के दस्तावेज़ (जैसे खसरा-खतौनी या जमीन की रसीद, जिससे साबित हो कि आप किसान हैं)
  • बैंक खाता विवरण (पैसा सीधे खाते में आने के लिए)

नहीं, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके नाम पर खेती योग्य ज़मीन हो.

सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जाती है:

  • ₹2,000 अप्रैल–जुलाई
  • ₹2,000 अगस्त–नवंबर
  • ₹2,000 दिसंबर–मार्च

आप www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary Status” या “Beneficiary List” सेक्शन में अपना नाम और विवरण चेक कर सकते हैं. अगर कोई गलती हो, तो स्थानीय कृषि विभाग से संपर्क करें.

हां, PM-KISAN योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अब आप इसे मोबाइल ऐप पर फेस स्कैन या CSC सेंटर से भी कर सकते हैं.

About the Author: Sharim Ansari
मो. शारिम अंसारी ने कंवर्जेंट जर्नलिज़्म में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है और प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए डिजिटल लेखन, रिसर्च और न्यूज़ स्टोरीज़ का अनुभव प्राप्त किया है. इनकी लेखन शैली तथ्यपूर्ण, सरल और प्रभावशाली होती है, जो पाठकों से सीधे जुड़ती है. कंटेंट निर्माण में इनकी पकड़ और गहराई स्पष्ट रूप से झलकती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें