Special Coverage
NEXT-Gen GST सुधार, मोदी सरकार के मंत्री सहित ये लोग गिना रहे हैं जनता को फायदे ही फायदे
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, September 22, 2025
Last Updated On: Monday, September 22, 2025
मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए NEXT-Gen GST सुधार को लेकर पूरे देश में चर्चा तेज है. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित सरकार के कई मंत्री और विशेषज्ञ लगातार जनता को यह समझा रहे हैं कि इस सुधार से उनके जीवन में किस तरह राहत और बचत दोनों बढ़ेंगी. सरकार का दावा है कि 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है. रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ें जैसे साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, शैम्पू और हेयर ऑयल तक पर जीरो या न्यूनतम GST लागू होने से हर घर का बजट हल्का होगा. वहीं डेयरी प्रोडक्ट्स और कृषि उपकरणों पर कर में कमी किसानों और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए बड़ी राहत है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, September 22, 2025
स्वास्थ्य क्षेत्र को देखते हुए जीवन रक्षक दवाओं, डायग्नोस्टिक किट्स, मेडिकल और डेंटल उपकरणों पर जीरो या कम GST लागू किया गया है. यह कदम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता बनाएगा बल्कि मध्यम वर्ग की बचत को भी मज़बूती देगा. विशेषज्ञ मानते हैं कि इन सुधारों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को गति, कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी और ऑटोमोबाइल व इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में नई ऊर्जा मिलेगी. यही कारण है कि इन सुधारों को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है.
EXT-Gen GST रिफॉर्म्स का ऐतिहासिक उपहार दिया
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि मोदी सरकार ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश की माताओं-बहनों और आम नागरिकों को NEXT-Gen GST रिफॉर्म्स का ऐतिहासिक उपहार दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा वादा किए गए इस सुधार को अब पूरे देश में लागू कर दिया गया है. श्री शाह ने बताया कि 390 से अधिक वस्तुओं पर GST दरों में भारी कमी की गई है. इसमें खाद्य व घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल, कृषि उपकरण, स्वास्थ्य, टेक्सटाइल्स, शिक्षा, बीमा, होम बिल्डिंग मटेरियल्स और सेवाओं सहित अनेक क्षेत्रों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस राहत से न केवल लोगों के जीवन में खुशियाँ आएँगी बल्कि उनकी बचत भी बढ़ेगी. NEXT-Gen GST रिफॉर्म आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. कृषि, स्वास्थ्य, टेक्सटाइल्स और मैन-मेड फाइबर जैसे क्षेत्रों में टैक्स घटाकर मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा.
यह भी सच है कि टैक्स रिफॉर्म्स का असर हर वर्ग पर अलग-अलग तरीके से दिखेगा, लेकिन व्यापक स्तर पर देखें तो इससे जनता को राहत, उद्योगों को प्रोत्साहन और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. नवरात्रि जैसे शक्ति और नवसंकल्प के पर्व पर लागू किए गए ये सुधार एक प्रतीक हैं—इस विश्वास का कि भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ते हुए जनता के जीवन को और भी सरल और सुखद बनाने की क्षमता रखती है.
GST सुधारों से नवरात्रि में खुशी और अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने GST सुधारों के कार्यान्वयन पर कहा कि नवरात्रि के अलावा बजट उत्सव भी शुरू हो गया है। जिधर देखो, उधर लोगों में खुशी और जश्न की लहर है. उन्होंने बताया कि 390 वस्तुओं पर GST दरें कम की गई हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ होगा. पुरी ने कहा, “लेकिन हम किसी और चीज़ का जश्न मना रहे हैं. ये सुधार GDP को 0.8% तक बढ़ा सकते हैं.” मंत्री ने यह भी कहा कि विकसित भारत की ओर हमारा रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर जाता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों ने इस सुधार का स्वागत किया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
योगी आदित्यनाथ ने NEXT-Gen GST सुधारों को देश के लिए त्योहारों का तोहफा बताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को NEXT-Gen GST सुधारों के कार्यान्वयन की सराहना करते हुए इसे पूरे देश के लिए त्योहारों का उपहार बताया. सीएम योगी ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST में सबसे बड़ा सुधार कर देशवासियों को तोहफा दिया है. उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक दवाओं को GST से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य सभी दवाओं पर GST दर को 5% तक घटा दिया गया है. किसानों के लिए कई कृषि उपकरण और उत्पादों पर GST को 5% या 0% कर दिया गया है. इसके अलावा छात्रों की स्टेशनरी पर भी GST दर घटाकर 0% कर दी गई है.
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इन सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और आम उपभोक्ता त्योहारों का आनंद बड़े उत्साह के साथ मनाएंगे. उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएँ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें.
दुकानदार और उपभोक्ता दोनों खुश
दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने GST सुधारों के कार्यान्वयन के बाद दिल्ली के बंगाली मार्केट का दौरा किया और दुकानदारों से बातचीत की. परवेश वर्मा ने कहा है कि सभी दुकानदार और उपभोक्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं मार्केट एसोसिएशन को सुबह-सुबह सभी रेट बदलने के लिए बधाई देता हूं. उपभोक्ताओं को अब 10-15% की छूट मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों के मौसम में लोगों को यह तोहफा दिया है.” मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि NEXT-Gen GST सुधारों के माध्यम से रोजमर्रा की वस्तुओं पर करों में कमी से न केवल खरीदारों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापारियों को भी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें :- अमेरिका के एच-1बी वीज़ा शुल्क में भारी वृद्धि: भारत के युवाओं के लिए चुनौती और अवसर