Special Coverage
राहुल गांधी ने खोली H-Files, 25 लाख वोट चोरी और ब्राजीलियन मॉडल का खुलासा
Authored By: Nishant Singh
Published On: Wednesday, November 5, 2025
Last Updated On: Thursday, November 6, 2025
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा “हाइड्रोजन बम” फोड़ा जिसने पूरे देश की राजनीति हिला दी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए, बिहार में भी यही साजिश दोहराई जा रही है और “ब्राजीलियन मॉडल” से फर्जी वोट डाले गए. राहुल ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और युवाओं से इसे बचाने की अपील की. क्या सच में वोट चोरी का इतना बड़ा खेल चल रहा है? जानिए पूरी सच्चाई इस रिपोर्ट में…
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Thursday, November 6, 2025
देश की राजनीति में बुधवार को ऐसा धमाका हुआ जिसने सबको चौंका दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो आरोप लगाए, उसे उन्होंने खुद “हाइड्रोजन बम” बताया. मुद्दा था – वोट चोरी, फर्जी वोटर और H-Files. राहुल ने दावा किया कि हरियाणा से लेकर बिहार तक लोकतंत्र को चोरी किया जा रहा है. उन्होंने कहा – “जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होने जा रहा है.” सवाल ये है कि आखिर ये “ब्राजीलियन मॉडल” क्या है और राहुल का ये ‘हाइड्रोजन बम’ कितना बड़ा धमाका करेगा?
हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का दावा
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 25 लाख वोट चोरी किए गए. उन्होंने कहा कि ये कोई छोटी गड़बड़ी नहीं बल्कि “सिस्टमेटिक चोरी” है. राहुल के मुताबिक, हरियाणा में दो करोड़ वोटर हैं, और उनमें से हर आठवां वोटर फर्जी था. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सीट या एक क्षेत्र का मामला नहीं, बल्कि “राज्यों में फैली वोट चोरी की साजिश” है.
कांग्रेस नेता ने बताया कि पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों के रुझान में इतना अंतर देखा गया. पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी – कांग्रेस 76 सीटों पर और बीजेपी सिर्फ 17 पर, लेकिन नतीजे उल्टे निकले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इसके ठोस सबूत हैं और “यह 100 प्रतिशत सच है.”
ब्राजीलियन मॉडल और ‘22 नामों वाली युवती’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एक युवती की तस्वीर दिखाकर सनसनी फैला दी. उन्होंने कहा कि इस लड़की का नाम 22 अलग-अलग जगहों पर वोटर लिस्ट में दर्ज है – कभी सीमा, कभी सरस्वती नाम से. उन्होंने सवाल उठाया – “आखिर ब्राजीलियन मॉडल का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे आया?” राहुल के मुताबिक, यह सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसे हजारों फर्जी नाम वोटर लिस्ट में डाले गए हैं, जिनसे चुनावी परिणाम प्रभावित हुए.
H-Files में चौंकाने वाले आंकड़े
राहुल गांधी ने “H-Files” के नाम से एक रिपोर्ट पेश की और कहा कि इसमें वोट चोरी के ठोस सबूत हैं.
उन्होंने पांच कैटेगरी में वोट चोरी का ब्यौरा दिया –
- 5 लाख 21 हजार डुप्लीकेट वोटर,
- लाखों फर्जी महिला वोटर,
- एक ही व्यक्ति के अलग-अलग नामों से वोट,
- 223 बार एक ही महिला का नाम दोहराया गया,
- एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम काटे गए.
राहुल ने कहा कि जब उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि एक ही महिला 223 बार कैसे वोट डाल सकती है, तो सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी गई. उनका सवाल था – “अगर सब कुछ सही था, तो सीसीटीवी फुटेज क्यों हटाई गई?”
मकान नंबर जीरो और चुनाव आयोग पर निशाना
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के रवैये पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जनता से झूठ बोला है. आयोग ने कहा था कि जिनके पास घर नहीं है, उनके नाम “मकान नंबर जीरो” से दर्ज किए गए. राहुल बोले – “हमने जांच की, ये झूठ है. ये वोटर असली नहीं, बनाए गए हैं. चुनाव आयोग खुद साजिश का हिस्सा बन गया है.” उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि दालचंद नाम का व्यक्ति यूपी और हरियाणा, दोनों जगह वोटर है, और उसका बेटा भी दोनों राज्यों में वोट डालता है. “ऐसे हजारों लोग बीजेपी से जुड़े हैं,” राहुल ने कहा.
बिहार में दोहराई जा रही वही कहानी?
हरियाणा के बाद राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि “अब यही खेल बिहार में खेला जा रहा है.” उन्होंने कहा कि बिहार में भी वोटर लिस्ट से लाखों नाम काट दिए गए हैं. मतदाता सूची कांग्रेस को लास्ट मोमेंट पर दी गई, ताकि वे जांच न कर सकें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने बिहार के कुछ वोटर्स को मंच पर बुलाया, जिनके पूरे परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए थे. उन्होंने कहा – “लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, वोटर लिस्ट अब ईमानदार नहीं रही.”
युवाओं से राहुल गांधी की अपील
राहुल गांधी ने इस पूरे मुद्दे को सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, बल्कि लोकतंत्र की चोरी बताया. उन्होंने देश के युवाओं, खासकर Gen-Z से अपील की –
- “भारत के युवा ही सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर लोकतंत्र को बचा सकते हैं.”
- राहुल बोले कि यह सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे भारत की लड़ाई है – वोट की, विश्वास की और भविष्य की.
क्या सच में लोकतंत्र खतरे में है?
राहुल गांधी के इन आरोपों ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. “ब्राजीलियन मॉडल”, “H-Files” और “25 लाख चोरी हुए वोट” – ये दावे अब जांच की मांग कर रहे हैं. चुनाव आयोग पर उठते सवाल, फर्जी वोटर की कहानियां, और राहुल का “हाइड्रोजन बम” – सब मिलकर एक ही सवाल छोड़ते हैं -“अगर वोट ही चोरी हो जाए, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?”
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बहस को नया मोड़ दिया है. अब देश को जवाब चाहिए — क्या वोट की आवाज़ अब भी जनता की है, या किसी साजिश के शोर में खो गई है?
यह भी पढ़ें :- Shashi Tharoor Remarks: थरूर ने तोड़ी चुप्पी, राहुल गांधी को लेकर कहा कुछ ऐसा कि मच गया बवाल















