राहुल गांधी के लिए मुसीबत बने सैम पित्रोदा, पाकिस्तान पर बयान से मचा सियासी तूफ़ान

Authored By: सतीश झा

Published On: Friday, September 19, 2025

Last Updated On: Friday, September 19, 2025

Sam Pitroda के पाकिस्तान पर बयान से सियासी बवाल, राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं.
Sam Pitroda के पाकिस्तान पर बयान से सियासी बवाल, राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं.

कांग्रेस (Congress) नेता और विदेश मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) अपने ताज़ा बयान से विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा के दौरान उन्हें घर जैसा महसूस हुआ. इस टिप्पणी ने सियासी हलचल तेज़ कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर इस्लामाबाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान देश की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद गैर-जिम्मेदाराना है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Friday, September 19, 2025

सैम पित्रोदा (Sam Pitroda), जो इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के प्रमुख भी हैं, ने विदेश नीति पर अपने विचार रखते हुए भारत से पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के साथ मज़बूत संबंध बनाने पर ज़ोर दिया. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान गया हूँ और आपको बता दूँ कि मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूँ, मैं नेपाल गया हूँ और वहाँ भी मुझे घर जैसा लगता है.”

इस तरह, सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) का यह बयान न केवल कांग्रेस की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए भी नई राजनीतिक मुश्किलें खड़ी करता दिख रहा है. भाजपा इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर दबाव बना रही है, जबकि कांग्रेस के भीतर भी इस बयान को लेकर असहजता की स्थिति है. यह बयान कांग्रेस (Congress) और उसके शीर्ष नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi), की छवि को नुकसान पहुँचा सकता है.

पित्रोदा कांग्रेस में हमेशा से गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही राजनीति में लेकर आए थे.

सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा का हमला, कांग्रेस से मांगी माफी

कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के पाकिस्तान पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक बवंडर गहराता जा रहा है. भाजपा ने इस मुद्दे को कांग्रेस नेतृत्व पर सीधा हमला बोलने का मौका बना लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछना चाहते हैं कि जब शाहिद अफरीदी ने आपको अपना आदर्श बताया था, तब आप चुप क्यों रहे? जब लश्कर-ए-तैयबा कांग्रेस से बातचीत करना चाहता था, तब आप चुप क्यों रहे? आज सैम पित्रोदा पाकिस्तान को अपना घर कहते हैं और आप अब भी चुप हैं. आपकी चुप्पी ही आपकी स्वीकृति है.”

भंडारी ने आगे कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की यह चुप्पी भारतीय लोकतंत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश है. उन्होंने राहुल गांधी के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, “कल राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं.” भाजपा प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि गांधी-वाड्रा परिवार को देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि सैम पित्रोदा जैसे करीबी नेताओं के बयान भारत की संप्रभुता और सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं.

पहले भी सैम पित्रौदा के बयानों से हुई है कांग्रेस की किरकिरी

कांग्रेस के विदेश मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. यह पहली बार नहीं है जब वे सुर्खियों में आए हों. बीते 6 वर्षों में पित्रोदा ने कई बार ऐसी टिप्पणियाँ की हैं, जिनसे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हैं. लगातार दिए गए विवादित बयानों ने भाजपा को कांग्रेस पर हमले का मौका दिया है और पार्टी के भीतर भी असहजता पैदा की है.

  • फरवरी 2019: पित्रोदा ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाए थे.
  • अप्रैल 2019: उन्होंने सिख दंगों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था – “दंगा हुआ तो हुआ.
  • मई 2024: नस्लभेदी टिप्पणी करने पर उन्हें पार्टी ने पद छोड़ने को कहा, हालांकि बाद में फिर से बहाल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :- राहुल की बातों से शुरू हुआ ऐसे हंगामा, भाजपा नेताओं ने कही ये बात

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें