इंडी अलायंस बिहार का दुश्मन’, बीड़ी विवाद पर बोले भाजपा सांसद मनोज तिवारी

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, September 6, 2025

Updated On: Saturday, September 6, 2025

इंडी अलायंस बिहार का दुश्मन, बीड़ी विवाद पर भाजपा सांसद Manoj Tiwari ने हमला बोला और विरोधी दलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

बीड़ी विवाद पर दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस और इंडी अलायंस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बिहारियों का अपमान करने का रहा है. तिवारी ने आरोप लगाया कि विपक्ष राज्य के विकास को रोकने और नकारात्मक छवि बनाने की कोशिश कर रहा है.



Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Saturday, September 6, 2025

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी  (Manoj Tiwari) ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस और इंडी अलायंस पर बड़ा हमला बोला. केरल कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने को लेकर तिवारी ने कांग्रेस को ‘बिहार विरोधी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बिहार और यहां के लोगों का अपमान करती रही है.

भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों पर राज्य के विकास में अड़चनें डालने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मोदी-नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है और विपक्ष चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, बिहार को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.

कांग्रेस पर जमकर बरसे मनोज तिवारी

बिहार की राजधानी पटना पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में इंडी अलायंस, खासकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा बिहार के लोगों का अपमान किया है और राज्य के विकास को रोकने की कोशिश की है.
मनोज तिवारी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पुराने बयान का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि बिहारियों को पंजाब में आने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के उस वक्त के हंसने को भी बिहार का अपमान बताया.

एनडीए सरकार में विकास तेजी से

भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बिहार के लोगों को नीचा दिखाने का रहा है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. तिवारी ने पुल निर्माण, मखाना उद्योग और मधुबनी पेंटिंग जैसी परंपरागत कला के प्रचार-प्रसार को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया.
उन्होंने विपक्ष और खासकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का मकसद सिर्फ बिहार की नकारात्मक छवि बनाना है. लेकिन मोदी-नीतीश सरकार के नेतृत्व में राज्य को प्रगति से कोई पीछे नहीं खींच सकता.

तेजस्वी की आलोचना का दिया जवाब

तेजस्वी यादव की आलोचना का जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के कार्यकाल पर बात करनी चाहिए, जिसे बिहार में ‘जंगलराज’ कहा गया. उस दौर में विकास रुका हुआ था और अपराध चरम पर था.

मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जाकर लोग देख सकते हैं कि विकास हुआ है, लेकिन तेजस्वी को यह दिखाई नहीं देता. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी को सड़कों पर चलते समय विकास दिखना चाहिए, लेकिन वे केवल आलोचना में व्यस्त रहते हैं.

यह भी पढ़ें :- बिहार के बाद अब पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक

 



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण