Loksabha Election News
सट्टा बाजार में किस पार्टी का क्या है भाव
सट्टा बाजार में किस पार्टी का क्या है भाव
Authored By: रमेश यादव
Published On: Thursday, May 23, 2024
Updated On: Saturday, June 29, 2024
मशहूर सट्टा बाजार ‘फलोदी’ की मानें तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि न तो भाजपा की सीटें 370 आ रही हैं और न ही एनडीए 400 का आंकड़ा छू रहा है।
Authored By: रमेश यादव
Updated On: Saturday, June 29, 2024
धीरे-धीरे 18 वीं लोकसभा चुनाव अपने समापन की ओर पहुंच रहा है। सात में से दो चरणों का मतदान ही शेष रह गया है। 10 दिनों बाद मतदाताओं का निर्णय ईवीएम से बाहर निकल आएगा। लेकिन उससे पहले कई संस्थाएं एवं लोग नई सरकार को लेकर भविष्यवाणी करने लगे हैं। इसमें सट्टा बाजार सबसे आगे है। खेलों की तरह चुनाव परिणाम पर भी सट्टा बाजार में लोग नेताओं और पार्टियों पर भाव लगते हैं। राजस्थान का चर्चित सट्टा बाजार फलोदी ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी किया है।
सट्टा बाजार में फिर से मोदी सरकार
फलोदी के मुताबिक न तो भाजपा की सीटें 370 आ रही हैं और न ही एनडीए 400 का आंकड़ा पार कर रहा है। फलोदी सट्टा बाजार का आकलन है कि भाजपा पिछली बार की 303 सीटों के मुकाबले कुछ ज्यादा (302-315) सीटें ला सकती है। वहीं एनडीए को 355 से 367 सीटें मिलने का दावा किया गया है। उल्लेखनीय है कि फलौदी सट्टा बाजार 500 साल पुराना है। यह सटीक आकलन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां बारिश से लेकर खेती तक और क्रिकेट से लेकर चुनाव में जीत-हार पर सट्टा लगता है।
यहां के सट्टा बाजार में जिसका रेट जितना कम होता है, उसकी जीत की संभावना उतनी ही अधिक होती है। यहां अभी भाजपा और एनडीए का रेट सबसे कम चल रहा है। वहीं, कुछ दिग्गज नेताओं के भाव सामने आए हैं। इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाव 15 पैसे है जबकि रायबरेली से राहुल गांधी का भाव 25 से 30 पैसे बताया जा रहा है। हाई प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी का भाव 40 पैसे है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा का रेट डेढ़ रुपये पर पहुंच गया है। यानी स्मृति ईरानी यहां काफी आगे देखी जा रही है। इसी तरह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भाव 55 से 60 पैसे बताए जा रहे हैं जबकि लखनऊ से राजनाथ सिंह का भाव 35 से 40 पैसे बताए जा रहे हैं। यानी यह सभी नेता मजबूत स्थिति में हैं।
दिल्ली, यूपी और राजस्थान की ताजा स्थिति
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा की 70 सीटें आने की संभावना जताई जा रही है, जबकि दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा का वर्चस्व दिख रहा है। वहीं, राजस्थान को लेकर पहले जो आकलन सामने आया था, उसमें भाजपा को 20 सीटें दी जा रही थी। लेकिन अब यह आकलन 23 से 24 सीटों पर पहुंच चुका है। इस सट्टा बाजार का आकलन कितना सटीक बैठता है यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। लेकिन लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं।