Happy Bhai Dooj 2025 Wishes, Shayari: भाई-बहन के प्यार को करें सलाम, भेजें दिल को छू जाने वाली शुभकामनाएं

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, October 22, 2025

Updated On: Wednesday, October 22, 2025

Happy Bhai Dooj 2025 Wishes & Quotes share on whatsapp instagram facebook

Happy Bhai Dooj 2025 Wishes, Quotes, Status & Shayari: भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक पर्व भाई दूज हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार 2025 Bhai Dooj का पर्व 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, और भाई बदले में अपनी बहन को उपहार देते हैं. अगर आप अपने भाई या बहन के लिए दिल छू लेने वाले Bhai Dooj Quotes, Best Bhai Dooj 2025 Wishes, Heartfelt Bhai Dooj Messages या सुंदर Shayari ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Wednesday, October 22, 2025

Bhai Dooj 2025 Wishes, Quotes & Shayari: प्यार, अपनापन और भाई-बहन के रिश्ते की सबसे प्यारी अभिव्यक्ति का दिन है भाई दूज (Bhai Dooj). हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाते हैं. भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं. यम द्वितीया का अर्थ है मृत्यु के देवता यमराज की द्वितीया. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने उनके घर गए थे, तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उनके दीर्घायु और सुख की कामना करती हैं.

पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर 2025, को रात 08 बजकर 16 मिनट पर होगी. वहीं, द्वितीया तिथि की समाप्ति 23 अक्टूबर 2025, को रात 10 बजकर 46 मिनट पर होगा. ऐसे में 23 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

इस विशेष अवसर पर आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं दिल Top Bhai Dooj quotes,Best Bhai Dooj 2025 Wishes, Bhai Dooj 2025 shayari और best social media captions, जिन्हें सोशल मीडिया Facebook, Instagram पर शेयर कर सकते हैं या अपने Whatsapp Status में लगा सकते हैं.

Best Wishes on Bhai Dooj | प्यार और दुआओं से भरी शुभकामनाएं

भाई दूज के इस पावन अवसर पर हर बहन अपने भाई के लिए दिल से दुआएं मांगती है और भाई अपने स्नेह से उसका जीवन खुशियों से भर देता है. इस खास दिन पर भेजी गई Best Wishes on Bhai Dooj 2025 इन हिंदी न सिर्फ रिश्तों में मिठास बढ़ाती हैं, बल्कि प्यार और अपनापन भी गहरा करती हैं. ऐसे शुभ संदेश आपके भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं और इस त्योहार को यादगार बना देते हैं.

Happy Bhai Dooj 2025 Carousel Wishes share on whatsapp instagram facebook

“बहन-भाई का प्यार है अटूट
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Bhai Dooj 2025 की शुभकामनाएं 🌺💫

“चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं 🌺💫

“आ गया दिन जिसका था इंतजार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार
हैप्पी भाई दूज 2025 🌺💫

“भाई दूज का ये पावन पर्व,
लाए आपके घर खुशियों की लहर.
भाई-बहन का रिश्ता रहे सदा मजबूत,
हर लम्हा रहे प्रेम से भरपूर. 🌺💫

“भाई दूज 2025 का शुभ त्योहार,
आपके जीवन में लाए अपार प्यार.
भगवान से यही प्रार्थना है,
आपके चेहरे पर रहे सदा मुस्कान अपार. 🌺💫

Top Quotes on Bhai Dooj | प्यार और रिश्ते की डोर

भाई दूज का त्योहार सिर्फ तिलक और मिठाई का नहीं, बल्कि भाई-बहन के स्नेह और भावनाओं को मनाने का पर्व है. इस शुभ अवसर पर आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं Top Bhai Dooj quotes 2025 in hindi, जो रिश्ते में और भी अपनापन जोड़ देंगे.

Happy Bhai Dooj 2025 Carousel Wishes share on whatsapp instagram facebook
  • “भाई और बहन का रिश्ता है कुछ खास,
    जिसमें छिपा है प्यार और विश्वास.
    बिना कहे समझ जाएं एक-दूजे की बात,
    यही है भाई दूज की सबसे प्यारी सौगात. 💫🎁💞”
  • “प्यारे भाई- बहन को प्रेम के साथ
    मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
    Happy Bhai Dooj 2025. 💫🎁💞”
  • “तेरी हर मुस्कान मेरे लिए है दुआ,
    तेरी हर खुशी मेरी चाहत है ज्यूं हवा.
    भगवान करे तू सदा यूं ही मुस्कुराए,
    भाई दूज पर बस यही अरमान है मेरा भाई. 💫🎁💞”
  • “भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
    प्रेम और विश्वास का बंधन
    तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
    मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल.
    भाई दूज 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 💫🎁💞”
  • “भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
    भाई दूज का त्योहार लाए खुशियां अपार.
    हर रिश्ता फीका लगे इस नाते के आगे,
    क्योंकि भाई-बहन का रिश्ता है सबसे प्यारा सदा. 💫🎁💞”

Happy Bhai Dooj 2025 Carousel Image Instagram, Facebook & WhatsApp (500×600) Status इन हिंदी

Happy Bhai Dooj 2025 के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं  बेहतरीन Images जिन्हें आप 500 x 600 रेजोल्यूशन में WhatsApp, Instagram और Facebook पर आसानी से शेयर कर सकते हैं.

Bhai Dooj 2025 Best Captions for Social Media | सोशल मीडिया पर जताएं अपना प्यार

Bhai Dooj के दिन सोशल मीडिया भी भाई-बहन के प्यार से जगमगाता है. अगर आप अपनी फोटो या पोस्ट के साथ Bhai Dooj 2025 best captions लगाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट हैं.

Happy Bhai Dooj 2025 Carousel Wishes share on whatsapp instagram facebook
  • “हर लम्हा तेरे साथ खास है,
    भाई दूज का ये त्योहार मेरे पास है.” ❤️🎀
    “मेरा भाई मेरी ताकत,
    मेरा गर्व, मेरी मुस्कान!” 💫👫
  • “रिश्ता खून का नहीं,
    दिल का होता है, यही भाई दूज सिखाता है.” 🌼👩‍❤️‍👨
  • “हर आशीर्वाद में तेरी मुस्कान हो,
    भाई दूज पर मेरे भाई की जान हो.” 🌸🎉

Shayari on Bhai Dooj in Hindi | भावनाओं से भरी शायरी

भाई दूज पर बहन के तिलक और भाई के वचन में जो भावना होती है, वो शब्दों से परे है. लेकिन Bhai Dooj 2025 shayari 2025 उस प्यार को और खूबसूरती से बयां कर देती है.

Happy Bhai Dooj 2025 Carousel Wishes share on whatsapp instagram facebook
  • “तेरी हंसी मेरी पहचान है,
    तेरी खुशियां मेरी जान हैं.
    भाई दूज के इस पावन दिन पर,
    बस इतना कहना है तू मेरी शान है. 🌹💞”
  • “भाई दूज का ये त्योहार लाए ढेर सारा प्यार,
    बहन का तिलक और मिठाई का स्वाद अपार.
    रिश्ता ये दिल से जुड़ा है प्यारा,
    हर जन्म में मिले ऐसा भाई दोबारा. 🌹💞”
  • “तेरी राखी की खुशबू अभी तक है पास,
    भाई दूज ने फिर याद दिला दी वो बात खास.
    प्यार में डूबा ये त्योहार मुबारक,
    मेरे प्यारे भाई, तू सदा रहे दिल के पास. 🌹💞”
  • “इस खास दिन पर, मैं उन सभी समयों के लिए अपना प्यार
    और आभार व्यक्त करना चाहता हूं जब आप मेरे रक्षक,
    मेरे मार्गदर्शक और मेरे दोस्त रहे हैं.
    भाई दूज 2025 की शुभकामनाएं, प्यारे भाई 🌹💞”

Heartfelt Messages on Bhai Dooj | दिल से दिल तक का संदेश

भाई दूज सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों से महसूस किया जाने वाला दिन है. यहां कुछ दिल को छू जाने वाले संदेश हैं, जिन्हें आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं.

Happy Bhai Dooj 2025 Carousel Wishes share on whatsapp instagram facebook
  • “भगवान करे तेरी जिंदगी खुशियों से भर जाए,
    तेरे कदम हर राह में फूलों पर पड़ जाएं.
    भाई दूज की शुभकामनाएं मेरी तरफ से,
    तेरी मुस्कान यूं ही सदा बनी रहे. 💖🎀”
  • “भाई तेरे जैसा ना कोई दूसरा,
    तेरा प्यार सबसे अनमोल खजाना.
    भाई दूज पर तुझे है प्यार भरा सलाम,
    तेरे जीवन में सदा रहे उजियारा. 💖🎀”
  • “बहन का प्यार, भाई का दुलार,
    दोनों मिलकर मनाएं ये त्योहार.
    हर पल मुस्कान रहे जीवन में,
    भाई दूज मुबारक हो प्यारे परिवार. 💖🎀”
  • “फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
    आज मेरा भाई मेरे घर आया है
    लेकर तोहफे में बचपन की यादें
    भाई-बहन का रिश्ता निभाया है. 💖🎀”
  • “भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है
    इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
    मेरी तो रब से यही दुआ है
    सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
    और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए. 💖🎀”

FAQ

भाई दूज 2025 बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.

यह त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के रिश्ते का प्रतीक है.

इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन यमराज ने अपनी बहन यमुना के घर जाकर भोजन किया था.

बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र और सुख की कामना करती है.

भाई अपनी बहन को उपहार और मिठाई देता है और उसकी सुरक्षा का वचन लेता है.

यह दीपावली के दो दिन बाद, कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण