रक्षा (Defence News)

  • National News

    संसद के रक्षा मामलों की स्थायी समिति ने 13 वीं रक्षा योजना अवधि के दौरान हुई भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटनाओं की जांच की है। इसमें जनरल बिपिन रावत की मौत वाली हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे का कारण ‘मानवीय भूल’ बताया गया है।

  • Defence News

    केरल के वायनाड में मची तबाही से उबरने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियरिंग समूह (एमईजी) ने लगातार 31 घंटे काम करके चूरलमाला स्थित 190 फीट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण कर दिखाया है। गौर करने वाली बात ये है कि एमईजी की 70 सदस्यी इस टीम का नेतृत्व कोई और नहीं, बल्कि एक महिला, मेजर सीता शेल्के कर रही थीं। उन्होंने बड़ी ही दिलेरी एवं धैर्यता के साथ रिकॉर्ड समय में इस काम को पूरा किया, जिससे भूस्खलन से अलग-थलग पड़ा मुंडक्कई इलाका वापस से शहर से जुड़ सका। भारतीय रक्षा सेवा की महिला अधिकारी निरंतर पुरानी मान्यताओं को तोड़, इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा रही हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता एवं कौशल का लोहा पूरी दुनिया मान रही है।

  • Defence

    कारगिल युद्ध (Kargil War) में उत्तराखंड के 75 सपूत शहीद हुए थे। कारगिल विजय दिवस पर प्रदेश सरकार शहीद वीर सपूतों को खास तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करती है। इस बार प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक के बाद एक चार घोषणाएं की।

  • Defence

    25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा। इसके साथ ही कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों से देश के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

  • Defence

    कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरा देश अपने नायकों को नमन कर रहा है। यह दिन हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मन के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और हमारी सीमाओं की रक्षा की। इस जीत ने न केवल हमारी सेना की ताकत को प्रदर्शित किया, बल्कि देशभक्ति और एकता की भावना को भी मजबूत किया।

  • National

    हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण मुठभेड़ होती हैं और आतंकी को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है।

  • National

    जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। ताजा घटना कठुआ जिले के सुदूर माचेडी वन क्षेत्र में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादी घात लगाकर किए गए हमले के एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें पांच सैनिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। 

  • Defence News

    नई सरकार के पहले सांसद सत्र में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे फिर से मुद्दा बनाया। इसका असर भी दिखने लगा है। केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

ताजा खबरें

खास आकर्षण