Special Coverage
1 जून से नया परिवहन नियम: ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए नहीं लगाना पडेगा RTO का चक्कर
1 जून से नया परिवहन नियम: ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए नहीं लगाना पडेगा RTO का चक्कर
Authored By: ओम दत्त
Published On: Sunday, May 26, 2024
Updated On: Saturday, June 29, 2024
अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रीजनल RTO का चक्कर लगाना पडता था, ऑनलाइन होने के बावजूद लोग एजेंटों/दलालों के चक्कर में पड जाते थे। इस चक्कर में कई बार उन्हें फर्जी लाइसेंस भी पकडा दिया जाता था, लेकिन इससे बाद में कोई दुर्घटना या चालान होने पर उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पडता था। लेकिन अब आरटीओ दौडने से राहत मिल जाएगी। दरअसल, एक जून से लागू होने जा रहे नये नियमों के अनुसार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवाने और वहां से प्रशिक्षण लेने के बार वहीं से लाइसेंस के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिसके आधार पर आपका लाइसेंस आसानी से बन सकेगा...
Authored By: ओम दत्त
Updated On: Saturday, June 29, 2024
भारत सरकार ने एक जून, 2024 से लाइसेंस संबंधी नियमों में में बडा बदलाव कर दिया है। अब RTO के चक्कर लगाकर इसे बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 1 जून से लागू होने वाले नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) के अनुसार, अगर आप ड्राइविंग सीखने के लिए अगर किसी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल (Driving Training School) में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो वहां ट्रेनिंग लेने के बाद आसानी से एक टेस्ट देकर एक ड्राइविंग सर्टिफिकेट बनवा लेंगे। इसके बाद इस सर्टिफिकेट के जरिए आपका जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा।
अधिकृत ड्राइविंग स्कूल ही बना सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस
ध्यान रखें, हर ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस नहीं बना सकेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार पर उसी ड्राइविंग स्कूल को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिये अधिकृत किया जायेगा जो परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते हैं। ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हम उसी ड्राइविंग स्कूल का चयन करें जो अधिकृत सूची में हों।
ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए करना होगा कोर्स
डीएल बनाने के लिए एक कोर्स तैयार किया गया है जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को शामिल किया गया है। इस कोर्स में हल्के वाहनों के लिए ट्रेनिंग 4 हफ्ते या 29 घंटे के अंदर पूरी हो जानी चाहिए। वहीं प्रैक्टिकल कोर्स में आपको अपने वाहन के साथ शहर, गांव, रिवर्सिंग और पार्किंग आदि के लिए पूरे 21 घंटे का समय मिलेगा। इसके साथ आपको 8 घंटे में थ्योरी की जानकारी दी जायेगी।
हैवी व्हीकल्स के लिए कम से कम 38 घंटों की ट्रेनिंग जरूरी है। इसमें 8 घंटे की थ्योरी क्लास और बाकी का समय प्रैक्टिकल के लिए है।
नियमों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है और आपको परेशानी भी हो सकती है। इसलिए परिवहन नियम के कुछ खास प्रावधानों को आपको जान लेना जरूरी है।
वैध ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर सजा और जुर्माने का है प्रावधान
आजकल बाइक से लेकर कार चलाना आम बात हो गई है। हर कोई अपनी जरूरत या शौक के हिसाब में स्कूटी, स्कूटर, बाइक आदि से आना-जाना करता है1 नाबालिग बच्चे भी अक्सर डीएल के बिना ही वाहन लेकर निकल जाते हैं। ऐसे में आपको जान लेना चाहिये कि अगर आप वाहन चलाते हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या आपकी आयु कम है, तो आपको कारावास और जुर्माना हो सकता है। “मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 207 (1)” द्वारा पुलिस आपके वाहन को जब्त और सीज कर सकती है। इसके अलावा, आपको 5,000 रुपये का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल, या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस को समय से रिन्यू करायें
आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म होने पर या उसी दिन उसे रिन्यू कराना भी ज़रूरी है। आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म होने पर या उसी दिन उसे रिन्यू (Driving Licence Renewal) कराना ज़रूरी है, इसके लिए आपको अपने आसपास के स्थानीय RTO (ज़ोनल ऑफिस) जाना होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस को कब रिन्यू कराना होता है
ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने की तारीख से 20 साल तक वैलिड (Validity of Driving License) होता है। 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल बाद इसे अपडेट कराना होता है। वैसे भी डीएल पर वैलिडी की तारीख लिखी होती है,इसे जरूर ध्यान से पढ़ें और समय से अपनी डीएल का नवीनीकरण कराने का ध्यान रखें।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितने का कटेगा चालान और क्या हो सकती है सजा
ट्रैफिक नियम को तोड़ते हैं तो आपका, ओवर स्पीडिंग के लिए 1000 से 2000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है। 18 साल से कम उम्र पर गाड़ी चलाने पर: 25 हजार रुपये तक का जुर्माना होगा,लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और 25 साल तक नया लाइसेंस भी नहीं मिलेगा। इसके अलावा उस वाहन के मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है।
- बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर: 500 रुपये का चालान।
- हेलमेट न पहनने पर: 100 रुपये का चालान।
- सीट बेल्ट न पहनने पर:100 रुपये का चालान।
वहीं, इसके अलावा भी अन्य कई नियमों-कानूनों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। आपको सलाह है कि परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर नये प्रावधानों को जरूर पढ़ें, जिससे परिवहन और ड्राइविंस लाइसेंस से जुड़े नए नियम (Driving Licence New Rules 2024) के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके।