Special Coverage
देश में पहली बार एचआर समिट: गिरिराज सिंह ने किया श्रेष्ठ एचआर प्रोफेशनल्स का सम्मान
देश में पहली बार एचआर समिट: गिरिराज सिंह ने किया श्रेष्ठ एचआर प्रोफेशनल्स का सम्मान
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Sunday, December 22, 2024
Updated On: Sunday, December 22, 2024
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में देश का पहला समर्पित एचआर समिट आयोजित किया गया। केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित इस ‘टीबीडी टेक्सटाइल कनेक्ट’ (TBD Textile Connect) का उद्देश्य कपड़ा और परिधान उद्योग को संरचित और मजबूत मानव संसाधन प्रक्रियाओं के महत्वपूर्ण महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना है।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Sunday, December 22, 2024
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कपड़ा मंत्रालय में अपर सचिव रोहित कंसल ने कपड़ा क्षेत्र में एक मजबूत मानव संसाधन ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया। इस शिखर सम्मेलन में वेलस्पन, वर्धमान, ट्राइडेंट सहित प्रमुख कंपनियों के cxos के नेतृत्व में पैनल चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने प्रतिभा अधिग्रहण, कर्मचारी भागीदारी, विविधता और समावेश, कंपनियों और उद्योग के विकास में संरचित मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम के आयोजक यूनिफाइड नॉलेज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुमार अभिषेक ने कहा कि टीबीडी टेक्सटाइल कनेक्ट के जरिये वस्त्र और परिधान उद्योग के प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाने को लेकर वे रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, “यह शिखर सम्मेलन केवल चुनौतियों पर चर्चा करने के बारे में नहीं था, बल्कि यह कार्रवाई योग्य समाधान बनाने के बारे में था जिसे संगठनों में लागू किया जा सके। हमारा मानना था कि मानव संसाधन प्रथाओं में उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देकर हम उद्योग की समग्र उत्पादकता और स्थिरता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ा सकते हैं।
कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया सम्मानित
इसके साथ ही कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रबंधन में अनुकरणीय कार्य करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने की। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और मानव संसाधन उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। टीबीडी टेक्सटाइल कनेक्ट के आयोजक यूनिफाइड नॉलेज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रवि भूषण अरोड़ा ने कहा, ‘हम कपड़ा और परिधान उद्योग के भीतर ज्ञान साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने प्रमुख ब्रांड टीबीडी के माध्यम से कंपनी ने ऐसे प्लेटफॉर्म बनाए हैं, जो कपड़ा और परिधान उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में संवाद और सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं।‘
बुंकर परिवार की बेटियां चलीं रैंप पर
टीबीडी कनेक्ट में एक अनोखे फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें बुनकर परिवारों की युवा लड़कियां स्वयं अपने उत्पाद की ब्रांड एंबेसडर बनकर रैंप पर चलीं। उन्होंने अपने हाथों से बुने कपड़े पहने। इस कार्यक्रम में नए भारत और ग्रामीण बाजारों की अपनी शर्तों पर मुख्यधारा से जुड़ने की तत्परता को प्रदर्शित किया गया। यह सम्मेलन विचारों, नवाचार और प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित हुआ, जो उद्योग हितधारकों के बीच नेटवर्किंग और सहयोग के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। उपस्थित लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही कपड़ा और परिधान क्षेत्र में विकास और विकास के लिए संभावित साझेदारी पर चर्चा की।