Asteroid 2024 YR4 क्या है, जिसने बढ़ा दी 300 करोड़ से अधिक लोगों की चिंता; भारत पर 500 ‘परमाणु बम’ का खतरा

Asteroid 2024 YR4 क्या है, जिसने बढ़ा दी 300 करोड़ से अधिक लोगों की चिंता; भारत पर 500 ‘परमाणु बम’ का खतरा

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 17, 2025

Updated On: Monday, February 17, 2025

Asteroid 2024 YR4: क्या है भारत पर इसका खतरा?
Asteroid 2024 YR4: क्या है भारत पर इसका खतरा?

Asteroid 2024 YR4 Hit Earth Within 7 years: नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) के मुताबिक, एस्टेरॉयड 2024 YR4 के धरती से टकराने की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 17, 2025

America Asteroid 2024 : अमेरिकी सरकार (Asteroid 2024 YR4) की स्वतंत्र एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) ने हालिया खुलासे ने भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. इनमें पड़ोसी देश चीन भी शामिल है. NASA की चेतावनी के मुताबिक, अंतरिक्ष से बड़ी भारी तबाही धरती पर आ रही है और भारत पर 500 ‘परमाणु बम’ का खतरा रहा है. यह एस्टेरॉयड वर्तमान में एकमात्र बड़ा एस्टेरॉयड है, जिसके पृथ्वी से टकराने की संभावना 1 प्रतिशत से ज्यादा है. लेकिन रिसर्च के आधार पर अब इस खतरे को बढ़ाकर 2.3 प्रतिशत कर दिया गया है.

धरती से टकराएगा एस्टेरॉयड 2024 YR4 !

NASA के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 500 परमाणु बम जितना खतरनाक और 90 मीटर चौड़ा एस्टेरॉयड 2024 YR4 (Asteroid 2024 YR4) धरती से टकरा सकता है. वैज्ञानियों ने कोई उपाय नहीं सोचा तो यह एस्टेरॉयड भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ चीन, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के किसी हिस्से में गिर सकता है. NASA ने 2024 YR4 एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की चेतावनी दी. इसके अनुसार, यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर, 2032 को पृथ्वी से टकरा सकता है.

टकराव से 500 परमाणु बमों जितना विनाशकारी विस्फोट होगा !

NASA के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि एस्टेरॉयड 2024 YR4 उल्कापिंड धरती को ओर करीब 60,000 किलोमीटर की स्पीड से आ रहा है. कहा जा रहा है कि यह एक ऐसा एस्टेरॉयड है जो बड़े से बड़े शहर को पल भर में तबाह कर सकता है. इसकी टक्कर से शहरों में न घर बचेंगें और न हीं इंसान. एस्टेरॉयड का नाम 2024 YR4 है, जिसने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है.

तबाह हो सकती है शहरों की आबादी

NASA के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर 2032 को धरती से टकरा सकता है. वर्तमान में नासा का अनुमान है कि इसके टकराने की संभावना 48 में 1 है. 2024 YR4 2032 में दक्षिण अमेरिका के उत्तरी हिस्से से लेकर प्रशांत महासागर,उप-सहारा अफ्रीका और एशिया तक फैले एक पतले बैंड में कहीं भी गिर सकता है. टकराने के संभावित क्षेत्रों में भारत का चेन्नई और चीन का हाईनान द्वीप सहित कई घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं. इससे आबादी के साथ पूरे शहर के खत्म होने का खतरा है.

90 मीटर है एस्टेरॉयड का व्यास

वैज्ञानियों का कहना है कि इस एस्टेरॉयड का व्यास 90 मीटर है. इस एस्टेरॉयड के आकार का सटीक अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप के इस्तेमाल का फैसला किया है. वहीं, इस लिहाज से यह अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बराबर है. जानकारों की मानें तो धरती से टकराने की स्थिति में इससे 8 मेगाटन टीएनटी का विस्फोट हो सकता है. यह हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना ज्यादा ताकतवर होगा. इससे भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर जैसे देशों को भी खतरा है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें