पुणे में 17 अप्रैल को बंद रहेगी जल आपूर्ति: जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

पुणे में 17 अप्रैल को बंद रहेगी जल आपूर्ति: जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Authored By: Khursheed

Published On: Wednesday, April 16, 2025

Updated On: Thursday, April 17, 2025

पुणे में 17 अप्रैल 2025 को जल आपूर्ति बाधित रहेगी। पुणे नगर निगम (PMC) ने मुख्य प्रेशर पाइपलाइन में लीकेज और राजमाता टनल रोड पर मरम्मत कार्य के चलते यह फैसला लिया है। जानिए किन इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है और क्या है इसके पीछे की वजह.

Authored By: Khursheed

Updated On: Thursday, April 17, 2025

पुणे में 17 अप्रैल को जल संकट: मरम्मत कार्य के चलते एक दिन की कटौती

पुणे के कई इलाकों में 17 अप्रैल को पाइप लाइन मरम्मत के चलते पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. पुणे नगर निगम (PMC) ने ट्विटर पर पोस्ट कर आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि अगम मंदिर क्षेत्र में मैन प्रेशर पाइपलाइन में आपातकालीन लीकेज और राजमाता टनल रोड पर संरचनात्मक मरम्मत की जानी है, जिसके चलते गुरुवार को कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी.

नगर निगम ने आगे कहा कि पानी की आपूर्ति लोगों के लिए बहुत जरूरी है और जिसे टालना संभव नहीं है. मरम्मत कार्य के चलते जलापूर्ति को पूरी तरह बंद करना जरूरी है ताकि बड़ी क्षति से बचा जा सके और भविष्य में जल संकट को टाला जा सके. लोगों को सलाह दी जाती है कि पानी की किसी तरह की दिक्कत न इसके लिए पहले से इंतजाम कर लें.

जल आपूर्ति क्यों रहेगी बंद?

✅ मुख्य प्रेशर पाइपलाइन में लीकेज

अगम मंदिर के पास पाइपलाइन में बड़े स्तर पर रिसाव की सूचना मिली है। इस लीकेज की मरम्मत के लिए पाइपलाइन को अस्थायी रूप से बंद करना अनिवार्य है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो और सप्लाई लाइन सुरक्षित रूप से कार्य करे।

✅ राजमाता टनल रोड पर मरम्मत कार्य

राजमाता टनल रोड पर पाइपलाइन की मरम्मत के साथ-साथ वहां की संरचनात्मक स्थिति को सुधारने के लिए भी काम किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पानी की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सके।

प्रभावित क्षेत्र:

नीलगिरी चौक चिंतामणि ज्ञानपीठ से त्रिमूर्ति चौक तक भारती विद्यापीठ क्षेत्र
भारती विहार चंद्रभागा नगर सावंत विहार
सावंत गार्डन वंडर सिटी कदम प्लाजा
ज्ञानसी गार्डन माणिक मोती नारायणी धाम क्षेत्र
दत्तनगर संतोष नगर अंबेगांव बुद्रुक गांवठाण
अंबेगांव खुर्द जांभुलवाड़ी रोड धाबडी

नोट: प्रभावित क्षेत्रों की अंतिम सूची PMC द्वारा अपडेट की जा सकती है. नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट (https://pmc.gov.in) पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

निगम की अपील

PMC ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है कि विभाग की टीमें दिन-रात काम करके मरम्मत कार्य समय पर पूरा करेंगी. नगर निगम ने यह भी कहा कि यह कार्य शहर के हित में है और इसके सफल क्रियान्वयन में नागरिकों का संयम और समर्थन अत्यंत आवश्यक है.

PMC की तरफ से दिशा-निर्देश

पुणे नगर निगम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए हैं:

  • पानी को पहले से स्टोर कर लें
  • आवश्यक सेवाओं के लिए ही पानी का उपयोग करें
  • कटौती के दौरान गैर-जरूरी उपयोग टालें
  • PMC की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें

3 अप्रैल को भी थी पुणे में पानी की आपूर्ति बंद

बता दें कि पुणे में इससे पहले भी 3 अप्रैल को पूरे दिन पानी की आपूर्ति बंद रही थी. जल आपूर्ति विभाग ने पंपिंग, बिजली आदि से जुड़ी जरूरी मरम्मत कार्यों की वजह से पानी की आपूर्ति बंद की थी. इससे मुख्य रूप से वडगांव शेरी, चंदन नगर, विमाननगर, यरवदा, लोहेगांव के कुछ हिस्सों, नगर रोड, कोथरूड, सतारा, सोलापुर रोड के इलाकों और आसपास के आवासीय क्षेत्र प्रभावित हुए थे.

About the Author: Khursheed
खुर्शीद ने हिंदी पत्रकारिता जगत में 2020 से अपने करियर की शुरुआत की थी, सबसे पहले उन्हें लोकमत में काम करने का मौका मिला, यहां पर वह राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ करंट खबरों पर लिखा करते थे. इसके बाद न्यूज 24 और वार्ता 24 में काम करने का मौका मिला. अब गलगोटियाज टाइम्स में कार्यरत हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें