Lifestyle News
Holika Dahan 2025 Muhurat: 14 या 15 मार्च, होली कब है? जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Holika Dahan 2025 Muhurat: 14 या 15 मार्च, होली कब है? जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, March 13, 2025
Updated On: Thursday, March 13, 2025
Holika Dahan 2025 Muhurat: 14 मार्च (शुक्रवार) को दोपहर तक पूर्णिमा तिथि रहेगी, इसलिए रंग उस दिन नहीं खेला जाएगा, जबकि होलका दहन 13 मार्च को है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, March 13, 2025
Holika Dahan 2025 Muhurat: रंगों का त्योहार होली कब मनाया जाएगा? इसको लेकर कंफ्यूजन बरकरार (When is Holi in 2025) है. जानकारों का कहना है कि हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. होलिका दहन ((Holika Dahan 2025 Muhurat) 13 मार्च की रात को होगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की रात भद्रा रहित मुहूर्त में किया जाता है. ऐसे में इस साल फाल्गुन पूर्णिमा गुरुवार, 13 मार्च 2025 को सुबह 10:11 बजे से शुरू हो गई है और इसी समय से भद्रा भी शुरू हो गई है. जो रात 10:37 बजे तक रहेगी. पूर्णिमा तिथि 14 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 11:15 बजे तक रहेगी.
कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त Holika Dahan Rituals And Puja
हिंदू पंचांग के अनुसार, होलिका दहन (Holika Dahan Rituals And Puja) 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों और जानकार पुजारियों के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11:26 बजे से 14 मार्च को सुबह 12:29 बजे तक रहेगा. 13 मार्च गुरुवार को चतुर्दशी तिथि पूर्वाहन 10.02 मिनट तक है और उसी रात भद्रा की समाप्ति के बाद रात 10.57 के बाद होलिका दहन होगा. इस लिहाज से शुक्रवार (14 मार्च 2025) को पूर्णिमा दिन को 11.12 मिनट तक है. उदया तिथि के अनुसार रंगोत्सव होती 15 मार्च को मनाया जाएगा.
होली कब है? (When Is Holi 2025)
उदया तिथि के अनुसार, होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में और होली फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा में मनाने का विधान है. जहां पर्व उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है, वहां 15 मार्च को प्रतिपदा तिथि के अनुसार होली खेली जाएगी. ऐसे में जानकारों का कहना है कि इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों में होली 14 मार्च और 15 मार्च को मनाई जाएगी. उत्तर प्रदेश के बनारस और मथुरा में 14 मार्च को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, बिहार के मिथिला क्षेत्र में इस साल होली 15 मार्च को मनाई जाएगी.
क्या करें होलिका दहन पर
घर की उत्तर दिशा और ईशान कोण में एक-एक आटे का दीप जलाएं. मान्यता है कि उत्तर दिशा के स्वामी भगवान कुबेर हैं, जो धन और यश देते हैं, जबकि ईशान कोण के स्वामी गुरु ग्रह हैं, जो ज्ञान और समृद्धि देते हैं. यह भी मान्यता है कि इन दिशाओं में दीपक जलाने से धन-वैभव में बढ़ोतरी होती है. इसके साथ ही भाग्य का साथ भी मिलता है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल रहती है. इससे परिवार के सदस्यों की परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2025 : होलिका दहन का क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी