भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, करियर में चटकाए 1000 से ज्यादा विकेट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, September 4, 2025
Last Updated On: Thursday, September 4, 2025
अपनी फिरकी के दम पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने संन्यास ले लिया है. गुरुवार 4 सितंबर को अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, September 4, 2025
Amit Mishra Retirement Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार, 4 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. मिश्रा ने 2003 में वनडे डेब्यू से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद टेस्ट और टी20 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी फिरकी से धूम मचाई. मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जबकि आईपीएल में वह सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं.
अमित मिश्रा ने लिखा भावुक पोस्ट
- भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, “क्रिकेट में बिताए मेरे 25 साल हमेशा यादगार रहेंगे. मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ का दिल से धन्यवाद करता हूं. प्रशंसकों का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और समर्थन दिया. क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं, जिन्हें मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा.”
- हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा ने 2003 में वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में डेब्यू किया. हालांकि 2017 के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई.
कैसा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ?
बॉलिंग रिकॉर्ड | बैटिंग रिकॉर्ड |
अमित मिश्रा को भारतीय टीम में ज्यादा मौके प्राप्त नहीं हुए. मगर जब-जब उन्हें हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ, उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.
देश के लिए कुल 68 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान 84 पारियों में 156 विकेट हासिल किए. ● टेस्ट: 22 मैच (40 पारियां) – 76 विकेट, औसत 35.72 |
गेंदबाजी के साथ ही मिश्रा ने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया.
● टेस्ट: 22 मैच (32 पारियां) – 648 रन, औसत 21.6 |
अमित मिश्रा का आईपीएल में नहीं था कोई टक्कर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके न मिलने के बावजूद अमित मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी खास पहचान बनाई. वह आज भी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं.
वर्ष और मैच | प्रदर्शन |
2008 से 2024 तक खेले 162 मुकाबले | 174 विकेट, औसत 23.82 |
आईपीएल उपलब्धि | तीन बार हैट्रिक का रिकॉर्ड |
उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, पिछले दो सीजन में उन्हें बहुत कम मौके मिले.
ये भी पढ़ें:- ILT20 2025: 2 दिसंबर से आईएलटी20 सीजन-4 की शुरुआत, शेड्यूल जारी