मैनचेस्टर टेस्ट में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह? इस भारतीय दिग्गज ने सुझाया नाम

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, July 19, 2025

Last Updated On: Saturday, July 19, 2025

Jasprit Bumrah के बाहर होने पर मैनचेस्टर टेस्ट में उनके विकल्प को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा, जानिए किसे मिल सकता है मौका.
Jasprit Bumrah के बाहर होने पर मैनचेस्टर टेस्ट में उनके विकल्प को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा, जानिए किसे मिल सकता है मौका.

IND vs ENG 4th Test: भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम देना पड़ा, तो अर्शदीप सिंह को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका देना चाहिए. इंग्लैंड पांच मुकाबलों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, July 19, 2025

Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की वकालत की है. दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने के लिए, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही उतारने का फैसला लिया गया है. बुमराह लीड्स और लंदन में खेल चुके हैं, इसलिए ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके खेलने पर संदेह है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए. 

अर्शदीप ही सही विकल्प?

रहाणे ने अपने ‘यूट्यूब‘ चैनल पर कहा, “अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे, तो अर्शदीप ही सही विकल्प हैं, क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके. इसके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके. इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए.”

टेस्ट में डेब्यू को बेकरार अर्शदीप

अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले, बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट लग गई थी.

भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप चोटिल हो गए. टेन डोशेट ने कहा, “गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें कट लगा. अब हमें देखना होगा कि यह कट कितना गंभीर है.”

अर्शदीप कर सकते हैं डेब्यू

अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 66 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, भारत के लिए खेले नौ वनडे और 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने क्रमश: 14 और 99 विकेट झटके हैं. अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन शानदार 

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है; उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. हालांकि, बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने और उनकी पीठ की समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए, मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला लिया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे.

हालांकि, सीरीज में पिछड़ने के चलते, टीम मैनेजमेंट अपनी योजना पर फिर से विचार कर सकता है. सीरीज बराबरी पर लाने के लिए बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में उतारा जा सकता है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- लंदन में किंग चार्ल्स III से मिले भारतीय खिलाड़ी, वूमेंस टीम भी रही मौजूद

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें