बाय बाय Dream11, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, September 2, 2025
Last Updated On: Tuesday, September 2, 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ड्रीम11 की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है. बोर्ड ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है और कंपनियों को 12 सितंबर तक आईईओआई दस्तावेज खरीदने का समय दिया गया है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, September 2, 2025
BCCI New Title Sponsor 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप साझेदारी खत्म कर दी. अब बोर्ड ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है. इस स्पॉन्सरशिप में पुरुष और महिला सीनियर टीमों के अलावा सभी आयु वर्ग की राष्ट्रीय टीमों को शामिल किया जाएगा.
इसके लिए बीसीसीआई ने इन्क्वायरी फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (IEOI) जारी किया है, जिसमें बोली और मूल्यांकन से जुड़े नियम तय किए गए हैं. खास बात यह है कि रियल मनी गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनियां इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगी.
ये कंपनियां नहीं कर पाएगी आवेदन
रियल मनी गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कोई भी कंपनी नए स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पाएगी. सरकार पहले ही इन संस्थाओं पर रोक लगा चुकी है, इसलिए इन्हें पात्रता सूची से बाहर रखा गया है. आईईओआई दस्तावेज खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर तय की गई है, जबकि बोली जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी. बीसीसीआई ने साफ किया कि आईईओआई दस्तावेज केवल 5 लाख रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस भरने के बाद ही उपलब्ध होंगे.
ड्रीम11 की साझेदारी हुई खत्म
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में एडटेक कंपनी बायजू की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक बनने के लिए 358 करोड़ रुपये का तीन साल का समझौता किया था. लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पिछले महीने पुष्टि की कि बोर्ड और ड्रीम11 की साझेदारी अब खत्म हो चुकी है.
यह फैसला संसद में ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन एक्ट 2025 पास होने के बाद लिया गया है. फिलहाल बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए नए लीड स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है.
बिना लीड स्पॉन्सर के मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
- बोर्ड ने यह भी कहा कि आईईओआई प्रक्रिया के दौरान वह किसी भी चरण पर बिना कारण बताए बदलाव करने या इसे रद्द करने का अधिकार रखता है.
- इस बीच एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. खास बात यह है कि भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट में बिना लीड स्पॉन्सर के ही मैदान में उतरेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा.
- बता दें कि यह बदलाव तब आया जब ड्रीम 11, जो पहले भारतीय टीम की प्रमुख स्पॉन्सर थी उसे हाल ही में बंद कर दिया गया. ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये का एक बड़ा करार था, जो अब खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें :- आईपीएल 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, फ्रेंचाइजी ने जताया आभार