Sports News
Border-Gavaskar Trophy: बुरी तरह से पिट गई टीम इंडिया, अब तक सीरीज हुआ 1-1 की बराबरी
Border-Gavaskar Trophy: बुरी तरह से पिट गई टीम इंडिया, अब तक सीरीज हुआ 1-1 की बराबरी
Authored By: सतीश झा
Published On: Sunday, December 8, 2024
Updated On: Sunday, April 27, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का मामूली लक्ष्य मिला था, जिसे उसने बिना किसी नुकसान के आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Sunday, April 27, 2025
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट (Test Match) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया था। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम (Team India) ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए और 18 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह मेजबान टीम को 19 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई नुकसान के जीत दर्ज कर ली। सलामी बल्लेबाजी उस्मान ख्वाजा नौ रन और नाथन मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
डे-नाइट टेस्ट में भारत का कमजोर प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही प्रभावित नजर नहीं आईं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार गेंदबाजी और सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैच अब निर्णायक होंगे। भारतीय टीम को अगले मैच में मजबूत वापसी करनी होगी ताकि ट्रॉफी पर कब्जा बनाए रखा जा सके।
भारत की दूसरी पारी
भारतीय टीम ने रविवार को पांच विकेट पर 128 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। ऋषभ पंत स्लिप में कैच आउट हो गए। पंत ने 28 रन बनाए। इसके बाद रविचन्द्रन अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सके और सात रन बनाकर आउट हो गए। हर्षित राणा खाता भी नहीं खोल सके। नीतीश रेड्डी ने जरूर बल्ले से कुछ रन बटोरे। वह अर्धशतक से चूक गए और 47 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में मोहम्मद सिराज सात रन बनाकर आउट हुए और भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई। इससे पहले शनिवार को दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 24 रन, केएल राहुल सात रन, शुभमन गिल 28 रन, विराट कोहली 11 रन और कप्तान रोहित शर्मा छह रन बनाकर आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए, हेड का शतक, लाबुशेन ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्के की बदौलत 140 रन बनाए। हेड के अलावा मार्नश लाबुशेन ने भी 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा नाथन मेकस्विनी ने 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 और नीतीश रेड्डी और रविचन्द्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की पहली पारी 180 पर सिमटी, नीतीश रहे शीर्ष स्कोरर
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए। भारत के लिए नीतीश रेड्डी शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 42 रन बनाए। नीतीश के अलावा केएल राहुल ने 37, शुभमन गिल ने 31, रविचंद्रन अश्विन ने 22 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टॉर्क ने 6 विकेट झटके। स्टॉर्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।
(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)