Champions Trophy: पाक खुफिया एजेंसी ने क्या दी चेतावनी, कौन है इस्लामिक स्टेट के निशाने पर?

Champions Trophy: पाक खुफिया एजेंसी ने क्या दी चेतावनी, कौन है इस्लामिक स्टेट के निशाने पर?

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Monday, February 24, 2025

Updated On: Monday, February 24, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाक खुफिया एजेंसी की चेतावनी और इस्लामिक स्टेट के संभावित निशाने
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाक खुफिया एजेंसी की चेतावनी और इस्लामिक स्टेट के संभावित निशाने

पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चेतावनी दी है. चेतावनी में कहा गया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसकेपी) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले विदेशियों का अपहरण करने की योजना बना रहा है. यह आतंकी समूह प्रमुख स्थानों पर निगरानी कर रहा है.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Monday, February 24, 2025

हाईलाइट

  • पाक खुफिया एजेंसी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आईएसकेपी के खतरे के बारे में चेतावनी दी.
  • आईएसकेपी खासकर चीनी, अरब नागरिकों के अपहरण की तैयारी कर रहा है.
  • ऑपरेटरों ने निगरानी रहित संपत्तियों का उपयोग करने की योजना बनाई है.
  • अफगानिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ने भी किया है सतर्क.

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया था. तब पाकिस्तानी बोर्ड ने इस मुद्दे को आईसीसी में भी उठाया था. आईसीसी में अंततः भारतीय बोर्ड की चली और भारत के मैच को दुबई शिफ्ट किया गया. अब इस पर पाकिस्तान के ही ख़ुफ़िया एजेंसी ने मुहर लगा दी है. पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में विदेशियों को लेकर खतरे की चेतावनी दी है. वहां खुफिया एजेंसी ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) से संभावित खतरे के बारे में चेतावनी भी जारी कर दी है.

विदेशियों का अपहरण

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के लोग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भाग लेने वाले विदेशियों का अपहरण कर सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनका अपहरण फिरौती के लिए किया जा सकता है. हालांकि इस रिपोर्ट में किसी टीम के खिलाड़ियों के अपहरण का जिक्र नहीं है. पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए राहत की बात यही है.

चीनी और अरबी निशाने पर

इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत के लोग बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और विभिन्न देशों के आगंतुकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले आवासीय क्षेत्रों पर निगरानी कर रहा है. ख़ुफ़िया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विशेष रूप से चीनी और अरब नागरिकों को निशाना बनाने के फ़िराक में है. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आईएसकेपी के गुर्गों ने शहरों के बाहरी इलाकों में सुरक्षित घरों को किराए पर लेने की योजना बनाई है. इसके लिए ऐसे स्थानों का चयन किया गया है, जहां कैमरे की निगरानी नहीं है. उस स्थानों पर केवल रिक्शा या मोटरसाइकिल से पहुंचा जा सकता है.

जीडीआई ने भी किया सतर्क

अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (जीडीआई) ने भी ऐसी ही एक रिपोर्ट अपनी सरकार को दी है. उन्होंने अपने यहां प्रमुख स्थानों पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत द्वारा संभावित हमलों के बारे में अधिकारियों को सतर्क किया है. इसमें कहा गया है कि इस संगठन के कई गुर्गे लापता हैं. इसलिए इस समूह से जुड़े लापता गुर्गों को ट्रैक करने की हो रही कोशिश को तेज कर दिया गया है.

क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ

इस संगठन का मानना है कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ है. आईएसकेपी से संबद्ध अल अजीम मीडिया ने 2024 में 19 मिनट का एक वीडियो जारी किया था. उस वीडियो में दावा किया गया था कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ बौद्धिक युद्ध के लिए एक पश्चिमी उपकरण है. समूह ने तर्क दिया कि यह खेल राष्ट्रवाद और दुष्प्रचार को बढ़ावा देता है. यह इस्लाम की जिहादी विचारधारा के विपरीत है.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें