Champions Trophy 2025: विजेताओं और उप विजेताओं की पुरस्कार राशि बढ़ाई गई, जानें किसे कितनी मिलेगी पुरस्कार राशि

Champions Trophy 2025: विजेताओं और उप विजेताओं की पुरस्कार राशि बढ़ाई गई, जानें किसे कितनी मिलेगी पुरस्कार राशि

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Saturday, February 15, 2025

Updated On: Saturday, February 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विजेताओं और उपविजेताओं की इनामी राशि बढ़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विजेताओं और उपविजेताओं की इनामी राशि बढ़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पुरस्कार राशि में बड़ी वृद्धि की है. इसमें शामिल सभी टीमों को $125,000 राशि जरूर मिलेगी. विजेता और उपविजेता टीम की पुरस्कार राशि लगभग दोगुनी की गई है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो जा रहा है.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Saturday, February 15, 2025

हाईलाइट

  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना किया गया.
  • विजेता टीम को 2.2 मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि मिलेगी.
  • इस टूर्नामेंट में हमेशा की तरह 8 टीमें भाग ले रही हैं.
  • 8 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है. पिछले टूर्नामेंट (वर्ष 2017) की तुलना में इस बार पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि की गई है. इस बार भी टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों को टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए $125,000 की भागीदारी पुरस्कार राशि मिलेगी. वर्ष 2017 के संस्करण की तुलना में इस बार कुल पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि की गई. इस वर्ष आईसीसी कुल $6.9 मिलियन राशि पुरस्कार में देगी.

विजेता को 2.2 मिलियन डॉलर

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को इस बार बड़ी पुरस्कार राशि मिलने वाली है. आईसीसी ने आज, 14 फरवरी को घोषणा की कि टूर्नामेंट के विजेता को 2.24 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी. वहीँ उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर मिलेंगे. पिछले अंतिम संस्करण (वर्ष 2017) के टूर्नामेंट में आईसीसी ने कुल पुरस्कार राशि 4.5 मिलियन डॉलर रखी थी.

प्रत्येक मैच जीतने पर भी पुरस्कार

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर मिलेंगे. पुरस्कार राशि के मामले में भी टूर्नामेंट के सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण होंगे. क्योंकि टीमों को उनके द्वारा जीते गए प्रत्येक मैच के लिए 34,000 डॉलर दिया जाएगा. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर मिलेंगे. वहीं सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर आईसीसी देगा.

क्या कहा आईसीसी ने?

टी20 मैचों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एकदिवसीय मैच पर सवाल उठाने लगे थे. उस पर हर चार साल में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी वर्ष 2017 के बाद से नहीं हो रहा था. इससे भी कई सवाल उठ रहे थे. इन सब पर आईसीसी स्पष्टीकरण आज दिया है. आईसीसी ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट के शिखर को उजागर करती है. हाल के दिनों में 50 ओवर के प्रारूप के भविष्य पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन हमने इस टूर्नामेंट को वापस लाकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.

तीन दशक बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को

पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद एवं आतंकी घटना के कारण वहां आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं हो रहा था. आईसीसी का पाकिस्तान में अंतिम इवेंट वर्ष 1996 में हुआ था. 1996 के बाद, पहली बार पाकिस्तान आईसीसी के किसी इवेंट की मेजबानी करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इंकार कर दिया था. इसलिए भारत का सभी मैच पाकिस्तान से बाहर होगा. चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. दोनों ग्रुप के शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

क्या कहा जय शाह ने?

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह टूर्नामेंट पुरस्कार राशि से अधिक टूर्नामेंट में टीमों के बीच होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा को याद किया जाएगा. यह टूर्नामेंट दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है. साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के लिए क्रिकेट के विकास और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें