ENG-W vs SL-W Playing-XI: इंग्लैंड के सामने होगी श्रीलंकाई टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11 और प्रमुख खिलाड़ी

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, October 10, 2025

Last Updated On: Friday, October 10, 2025

ENG-W vs SL-W मुकाबले में जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और प्रमुख खिलाड़ियों की जानकारी.
ENG-W vs SL-W मुकाबले में जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और प्रमुख खिलाड़ियों की जानकारी.

ENGW vs SLW Playing-XI: ICC Women's World Cup 2025 का 12वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 11 अक्टूबर को R. Premadasa Stadium, Colombo में खेला जाएगा. इंग्लैंड की मजबूत टीम और श्रीलंका की जुझारू कप्तान चमारी अट्टापट्टू के बीच यह टक्कर दिलचस्प होने वाली है. जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, प्रमुख खिलाड़ी और मैच प्रेडिक्शन.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, October 10, 2025

ENGW vs SLW Playing-XI, Important players, Match Prediction: ICC Women’s World Cup 2025 का 12वां मुकाबला शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कोलंबो के R. Premadasa Stadium में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से शुरू होगा और टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए जीत की लय कायम रखना चाहेगी, जबकि श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई में मेज़बान टीम अपने घरेलू मैदान पर पलटवार करने के इरादे से उतरेगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और प्रमुख खिलाड़ी.

Match Venue & Timing

Information Details
Venue R. Premadasa Stadium, Colombo
Date Saturday, October 11, 2025
Time 3:00 PM IST
Match ENGW vs SLW, 12th Match, ICC Women’s World Cup 2025

ENG-W vs SL-W Playing-XI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

  • England Women Probable Playing XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.
  • Sri Lanka Women Probable Playing XI: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा.

ENG-W vs SL-W, ICC Women’s World Cup 2025: मैच के प्रमुख खिलाड़ी

England (ENG-W) Sri Lanka (SL-W)
नेट साइवर-ब्रंट चमारी अट्टापट्टू
हीथर नाइट हर्षिता समरविक्रमा
सोफी एक्लेस्टोन उदेशिका प्रबोधनी
टैमी ब्यूमोंट कविशा दिलहारी
एलिसा कैप्सी अनुष्का संजीवनी

ENG-W vs SL-W, ICC Women’s World Cup 2025 Match Prediction

इंग्लैंड की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और उनके पास अनुभवी बल्लेबाजों व बेहतरीन स्पिन आक्रमण का मजबूत संतुलन है. वहीं, श्रीलंका की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी.

  • इंग्लैंड के जीतने की संभावना: 75%
  • श्रीलंका के जीतने की संभावना: 25%

ICC Women’s World Cup 2025 के लिए ENG-W और SL-W की टीम

इंग्लैंड (ENG-W) श्रीलंका (SL-W)
सोफिया डंकले
नताली साइवर (कप्तान)
एमी जोन्स (विकेटकीपर)
हीथर नाइट
टैमी ब्यूमोंट
सोफी एक्लेस्टोन
केट क्रॉस
एम्मा लैम्ब
एमिली अर्लट
चार्ली डीन
माइया बाउचियर
लॉरेन बेल
एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स
एलिस कैप्सी
लॉरेन फाइलर
लिन्सी स्मिथ
उदेशिका प्रबोधनी
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान)
हासिनी परेरा
नीलाक्षी डी सिल्वा
कविशा दिलहारी
सुगंधिका कुमारी
अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर)
अचिनी कुलसुरिया
इनोका रणवीरा
विशमी राजपक्ष
इमेशा दुलानी
हर्षिता समरविक्रमा
मल्की मदारा
देवमी विहंगा
पियुमी वत्सला

यह भी पढ़ें :- IND vs WI 2nd Test Pitch Report: कोटला की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज! जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और हेड-टू-हेड आंकड़े

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें