Hat-trick in WPL: WPL में हैट्रिक लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज, नंदिनी शर्मा, जानिए किस गेंदबाज ने कब, किसके खिलाफ विकेट लेकर रचा यादगार रिकॉर्ड

Authored By: Nishant Singh

Published On: Monday, January 12, 2026

Last Updated On: Monday, January 12, 2026

Hat-trick in WPL: नंदिनी शर्मा ने WPL में हैट्रिक लेकर इतिहास बनाया, जानें उनसे पहले किन गेंदबाजों ने कब और किसके खिलाफ यह रिकॉर्ड दर्ज किया.
Hat-trick in WPL: नंदिनी शर्मा ने WPL में हैट्रिक लेकर इतिहास बनाया, जानें उनसे पहले किन गेंदबाजों ने कब और किसके खिलाफ यह रिकॉर्ड दर्ज किया.

Hat-trick in WPL: महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेना हर गेंदबाज के लिए खास उपलब्धि है. अब तक WPL में सिर्फ चार गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है. इस्सी वोंग से लेकर नंदिनी शर्मा तक, हर हैट्रिक ने मैच का रुख बदला और इतिहास रचा. जानिए किस क्रिकेटर ने किस टीम के खिलाफ हैट्रिक ली, किन बल्लेबाजों को बनाया शिकार और WPL की सभी हैट्रिक की पूरी लिस्ट .

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Monday, January 12, 2026

Hat-trick in WPL: महिला प्रीमियर लीग यानी WPL ने बहुत कम समय में क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है. इस लीग ने न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि ऐसे रिकॉर्ड भी बने जिन्होंने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया. इन्हीं रिकॉर्ड्स में सबसे खास है हैट्रिक. अब तक WPL के टी20 इतिहास में सिर्फ चार बार ही हैट्रिक देखने को मिली है और साल 2026 में इस खास क्लब में नंदिनी शर्मा का नाम भी जुड़ गया. वह WPL में हैट्रिक लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज बन चुकी हैं.

नंदिनी शर्मा का कारनामा क्यों है खास

दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने 2026 सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नंदिनी ने एक ही ओवर में कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को लगातार आउट कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया. यही नहीं, उन्होंने इस ओवर में कुल चार विकेट लेकर अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा मनवाया. भले ही दिल्ली को इस मैच में हार मिली, लेकिन नंदिनी की हैट्रिक हमेशा याद रखी जाएगी.

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक की सभी हैट्रिक

क्रम गेंदबाज का नाम टीम मुकाबला स्थान साल हैट्रिक में आउट बल्लेबाज
1 इस्सी वोंग मुंबई इंडियंस MI vs UPW नवी मुंबई 2023 किरण नवगीर
सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन
2 दीप्ति शर्मा यूपी वॉरियर्स UPW vs DC दिल्ली 2024 मेग लेनिंग
एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी
3 ग्रेस हैरिस यूपी वॉरियर्स UPW vs DC बंगलूरू 2025 निक्की प्रसाद
अरुंधति रेड्डी, मिन्नु मणि
4 नंदिनी शर्मा दिल्ली कैपिटल्स DC vs GG नवी मुंबई 2026 कनिका आहूजा
राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह

WPL की पहली हैट्रिक: इस्सी वोंग (2023)

WPL इतिहास की पहली हैट्रिक का श्रेय इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग को जाता है. साल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ यह कमाल किया था. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस्सी वोंग ने किरण नवगीर, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट किया. उनकी इस हैट्रिक ने मैच का रुख पलट दिया और मुंबई को अहम जीत दिलाई.

दीप्ति शर्मा का जादू (2024)

2024 में भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपनी क्लास दिखाते हुए हैट्रिक ली. यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने मेग लेनिंग, एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को पवेलियन भेजा. यह हैट्रिक सिर्फ विकेटों की नहीं, बल्कि दीप्ति की समझदार गेंदबाजी, शानदार लाइन-लेंथ और सटीक वैरिएशन का बेहतरीन उदाहरण थी.

ग्रेस हैरिस की घातक गेंदबाजी (2025)

ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी ग्रेस हैरिस को आमतौर पर विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है, लेकिन 2025 में उन्होंने गेंद से भी कहर बरपाया. यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बंगलूरू में उन्होंने निक्की प्रसाद, अरुंधति रेड्डी और मिन्नु मणि को आउट कर WPL की तीसरी हैट्रिक दर्ज की. इससे साबित हुआ कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर कितने अहम होते हैं.

नंदिनी शर्मा: चंडीगढ़ से WPL तक का सफर

20 सितंबर 2001 को चंडीगढ़ में जन्मी नंदिनी शर्मा घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ टीम की ओर से खेलती हैं. 24 साल की यह तेज गेंदबाज दबाव के समय विकेट निकालने के लिए जानी जाती हैं. सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें WPL में मौका दिया, जो उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उनकी टी20 इकोनॉमी करीब 7.5 है, जो उन्हें एक भरोसेमंद डेथ बॉलर बनाती है.

नेटवर्थ और भविष्य की उम्मीदें

WPL 2025 की नीलामी में नंदिनी शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब तीन करोड़ रुपये मानी जाती है, जिसमें WPL फीस, घरेलू क्रिकेट की कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में नंदिनी भारतीय महिला क्रिकेट की बड़ी गेंदबाजों में शामिल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें :- IND vs NZ 1st ODI 2026: भारत और न्यूजीलैंड वडोदरा में होंगे आमने-सामने, जानें प्लेइंग-11, प्रमुख खिलाड़ी और मैच प्रेडिक्शन

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें