ILT20 2025: 2 दिसंबर से आईएलटी20 सीजन-4 की शुरुआत, शेड्यूल जारी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 3, 2025
Last Updated On: Thursday, September 4, 2025
आईएलटी20 के चौथे सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से दुबई में होने जा रही है. ओपनिंग मैच पिछले साल के फाइनल का रीमैच होगा जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स का सामना डेजर्ट वाइपर्स से होगा. फाइनल 4 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, September 4, 2025
ILT20 2025 Schedule: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का चौथा सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी और खिताबी मुकाबला 4 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीजन का पहला मैच पिछले साल के फाइनल का रीमैच होगा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स आमने-सामने होंगे. इस सीजन में कुल 34 मैच तीन बड़े वेन्यू दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे.
चार डबल-हेडर मुकाबले
ILT20 का लीग चरण 28 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान चार डबल-हेडर मुकाबले भी खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 3 दिसंबर को होगी जब शारजाह वॉरियर्स का आमना-सामना शारजाह में अबू धाबी नाइट राइडर्स से होगा. इसके अगले दिन यानी 4 दिसंबर को दुबई में गल्फ जायंट्स और एमआई एमिरेट्स की टीमें भिड़ेंगी.
दुबई कैपिटल्स पिछले साल की विजेता
मौजूदा चैंपियन दुबई कैपिटल्स है, जिसने पिछले सीजन के फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराया था. रोमांचक मुकाबले में टीम ने जीत सिर्फ चार गेंदें शेष रहते हासिल की थी. खचाखच भरे स्टेडियम में लगभग 25,000 दर्शकों के सामने दुबई कैपिटल्स ने ट्रॉफी उठाई.
इससे पहले 2024 में एमआई अमीरात और 2023 में गल्फ जायंट्स खिताब जीत चुके हैं. इस बार भी सभी की निगाहें रहेंगी कि कौन सी टीम खिताब पर कब्जा करती है.
फाइनल मुकाबला 4 जनवरी को
नॉकआउट मुकाबले 30 दिसंबर से शुरू होंगे. अबू धाबी में क्वालीफायर-1 खेला जाएगा, जबकि 1 जनवरी को दुबई में एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जिसमें अंक तालिका की तीसरी और चौथी टीम आमने-सामने होंगी. इसके बाद 2 जनवरी को शारजाह में क्वालीफायर-2 आयोजित होगा, जहां क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला 4 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा.
तीन वेन्यू पर खेला जाएगा मैच
पिछले सीजन की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के सभी मैच तीन ही स्थानों पर होंगे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मुकाबले, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 8 मुकाबले और अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 11 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, खिलाड़ियों की नीलामी के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 10 सितंबर तय की गई है.
आर अश्विन खेल सकते हैं आईएलटी20
- गौरतलब है कि भारत के पूर्व ऑल-राउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इस सप्ताह की शुरुआत में आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था. अश्विन इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा काफी ज्यादा है कि अश्विन आईएलटी20 लीग के लिए नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह यूएई लीग के अगले सीजन में हिस्सा लेंगे.
- मालूम हो कि रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को पहले ही चुना जा चुका है, लेकिन अभी तक इनका डेब्यू नहीं हुआ है, जबकि अंबाती रायडू टूर्नामेंट में खेलने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं, जिन्होंने एमआई अमीरात के लिए आठ मैच खेले थे.
यह भी पढ़ें :- बाय बाय Dream11, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर