IND vs SA 3rd T20I Playing-XI: धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका होंगे आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग-11

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, December 13, 2025

Last Updated On: Saturday, December 13, 2025

ND vs SA: धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की संभावित प्लेइंग-11 और टीम अपडेट्स.
ND vs SA: धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की संभावित प्लेइंग-11 और टीम अपडेट्स.

IND vs SA 3rd T20I Playing-XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर 2025 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. एक ओर टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर बढ़त बनाने उतरेगी, तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम बराबरी करने के इरादे से मैदान में कदम रखेगी. इस मैच में दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11, प्रमुख खिलाड़ी और मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां विस्तार से दी गई है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, December 13, 2025

IND vs SA 3rd T20I Playing-XI, Key Players, Match Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर 2025 को धर्मशाला में आयोजित होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे के आसपास होगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद देती है, वहीं ठंडे मौसम में गेंद स्विंग भी कर सकती है. ऐसे में दोनों टीमें संतुलित प्लेइंग-11 के साथ उतरना चाहेंगी. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की अगुआई एडेन मार्करम करेंगे. आइए जानते हैं मैच का पूरा शेड्यूल, संभावित प्लेइंग-11, प्रमुख खिलाड़ी और जीत की संभावनाएं.

Match Venue & Timing

Information Details
Venue Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
Date Sunday, 14 December 2025
Time 7:00 PM IST (1:30 PM GMT)
Match IND vs SA, 3rd T20I, South Africa tour of India 2025

IND vs SA 3rd T20I Playing-XI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

India Probable Playing-XI South Africa Probable Playing-XI
अभिषेक शर्मा क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
शुभमन गिल एडेन मार्करम (कप्तान)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) ट्रिस्टन स्टब्स
तिलक वर्मा डेवाल्ड ब्रेविस
हार्दिक पांड्या डेविड मिलर
शिवम दुबे डोनोवन फरेरा
जितेश शर्मा (विकेटकीपर) मार्को जेनसन
अक्षर पटेल केशव महाराज
जसप्रीत बुमराह लूथो सिपामला
वरुण चक्रवर्ती लुंगी एनगिडी
अर्शदीप सिंह एनरिक नोर्त्जे

IND vs SA, 3rd T20I: मैच के प्रमुख खिलाड़ी

India (IND) South Africa (SA)
सूर्यकुमार यादव क्विंटन डी कॉक
शुभमन गिल एडेन मार्करम
हार्दिक पांड्या डेविड मिलर
जसप्रीत बुमराह मार्को जेनसन
अर्शदीप सिंह लुंगी एनगिडी
अक्षर पटेल केशव महाराज

IND vs SA 3rd T20I Match Prediction

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है. टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों का समर्थन मिलेगा, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम के पास पावर हिटर्स और तेज गेंदबाजों की मजबूत यूनिट है. अगर भारतीय टॉप ऑर्डर अच्छी शुरुआत देता है और बुमराह की अगुआई में गेंदबाज सटीक लाइन-लेंथ रखते हैं, तो भारत को बढ़त मिल सकती है.

  • भारत के जीतने की संभावना: 60%
  • दक्षिण अफ्रीका के जीतने की संभावना: 40%

IND vs SA South Africa tour of India 2025: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका टीम
अभिषेक शर्मा डेविड मिलर
शुभमन गिल रेजा हेंड्रिक्स
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) एडन मार्करम (कप्तान)
तिलक वर्मा कॉर्बिन बॉश
अक्षर पटेल डेवाल्ड ब्रेविस
हार्दिक पांड्या जॉर्ज लिंडे
शिवम दुबे केशव महाराज
वाशिंगटन सुंदर मार्को यानसेन
जितेश शर्मा (विकेटकीपर) डोनोवन फेरीरा (विकेटकीपर)
संजू सैमसन (विकेटकीपर) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
अर्शदीप सिंह ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर)
हर्षित राणा एनरिक नॉर्खिया
जसप्रीत बुमराह लुंगी एनगिडी
कुलदीप यादव लुथो सिपामला
वरुण चक्रवर्ती ओटनील बार्टमैन

यह भी पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें