Sports News
IND-W vs SL-W 3rd T20I: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, December 24, 2025
Last Updated On: Wednesday, December 24, 2025
IND-W vs SL-W 3rd T20I Pitch Report, Weather Report: भारत और श्रीलंका (India Women vs Sri Lanka Women) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) में खेला जाएगा. यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. घरेलू हालात में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, वहीं श्रीलंका महिला टीम भी आखिरी मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. आइए जानते हैं India Women vs Sri Lanka Women 3rd T20I पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, December 24, 2025
IND-W vs SL-W Pitch Report, Weather Report, Head to Head: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज (Sri Lanka Women tour of India 2025) अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है. तीसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां भारतीय महिला टीम को घरेलू दर्शकों का पूरा समर्थन मिलेगा. भारतीय टीम का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ काफी मजबूत रहा है, लेकिन टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. ऐसे में IND-W vs SL-W 3rd T20I मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की पूरी उम्मीद है. भारतीय महिला टीम जहां अपने मजबूत रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं श्रीलंका महिला टीम सीरीज में सम्मानजनक वापसी के इरादे से उतरेगी. फिलहाल इस सीरीज में भारतीय महिला टीम 2-0 से आगे है.
Match Details: Venue & Timing
| Information | Details |
|---|---|
| Match | IND-W vs SL-W, 3rd T20I |
| Series | Sri Lanka Women tour of India, 2025 |
| Date | Fri, 26 December 2025 |
| Time | 7:00 PM LOCAL, 1:30 PM GMT |
| Venue | Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram |
IND-W vs SL-W 3rd T20I Head-to-Head Stats: हेड टू हेड आंकड़ें
IND-W vs SL-W के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो यहां भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 22 मुकाबलों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है जबकि 5 मुकाबले श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं. वहीं, 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.
- कुल मैच: 28
- भारत जीता: 22
- श्रीलंका जीता: 5
- बेनतीजा: 1
IND-W vs SL-W 3rd T20I Pitch Report: तिरुवनंतपुरम पिच रिपोर्ट
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा. टी20 मुकाबलों में यहां औसत स्कोर मध्यम रहता है, इसलिए पहली पारी में 150-160 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जा सकता है.
पिच की प्रकृति (Pitch Nature)
इस मैदान की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के पक्ष में मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों को मदद मिलती है. नई गेंद के साथ पेसर्स को अच्छी स्विंग देखने को मिलती है. गेंद हवा में मूव करती है और उछाल भी अच्छा रहता है. ऐसे में बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी परेशानी होती है.
पिच पर गेंद कभी-कभी रुककर भी आती है. इससे शॉट खेलना आसान नहीं होता. यही वजह है कि यहां बड़े स्कोर कम ही देखने को मिलते हैं. अक्सर मुकाबले लो-स्कोरिंग रहते हैं और गेंदबाज मैच में अहम भूमिका निभाते हैं.
बल्लेबाजी (Batting)
इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं माना जाता. खासकर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ता है. नई गेंद तेजी से मूव करती है. हल्की सी चूक भी विकेट गिरने का कारण बन सकती है. इसलिए बल्लेबाजों को संभलकर खेलना जरूरी होता है.
हालांकि, अगर कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाता है, तो हालात थोड़े बेहतर हो जाते हैं. सेट होने के बाद रन बनाना संभव हो जाता है. पिच पर उछाल और गति एक जैसी रहने लगती है. ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज अहम योगदान दे सकते हैं.
टॉस का प्रभाव (Impact of Toss)
टॉस इस मैदान पर बड़ी भूमिका निभाता है. ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इसका फायदा उठाने की कोशिश की जाती है.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी अपेक्षाकृत आसान हो जाती है. लक्ष्य सामने होने से रन चेज करना भी आसान माना जाता है. इसी कारण कप्तान टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी का फैसला लेना बेहतर समझते हैं.
IND-W vs SL-W Weather Report: तिरुवनंतपुरम का मौसम
तिरुवनंतपुरम में मैच के दिन मौसम साफ से आंशिक बादलों वाला रह सकता है. बारिश की संभावना कम है, लेकिन तटीय क्षेत्र होने के कारण नमी बनी रह सकती है. शाम के समय हल्की ओस का असर दूसरी पारी में देखने को मिल सकता है.
| मौसम विवरण | मान |
|---|---|
| आसमान | साफ से आंशिक बादल |
| बारिश की संभावना | कम |
| अधिकतम तापमान | 28-30°C |
| न्यूनतम तापमान | 23-25°C |
| आर्द्रता | 70-75% |
| हवा की गति | 8-12 km/h |
यह भी पढ़ें :- आज फाइनल होगा भारत का T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड! इन 5 बड़े सवालों पर टिकी है पूरे देश की नजर
















