IPL: आईपीएल के पिछले पांच सीजन में कौन-कौन रहे हैं पर्पल कैप विजेता, जाने उनके बारे में

IPL: आईपीएल के पिछले पांच सीजन में कौन-कौन रहे हैं पर्पल कैप विजेता, जाने उनके बारे में

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Friday, March 21, 2025

Updated On: Friday, March 28, 2025

आईपीएल पर्पल कैप – पिछले पांच सीजन के टॉप विकेट-टेकर्स की सूची
आईपीएल पर्पल कैप – पिछले पांच सीजन के टॉप विकेट-टेकर्स की सूची

कल यानी 22 मार्च से आईपीएल का 18 वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टी20 जैसे फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए गेंदबाजी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. पिछले पांच सीजन में से चार सीजन में टॉप विकेट टेकर्स भारतीय गेंदबाज रहे हैं. जानते हैं उनके बारे में.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Friday, March 28, 2025

Indian premier league IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18 वां सीजन 22 मार्च से 25 मई 2025 तक क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और रोमांचक खेल पेश करने के लिए तैयार है. दस टीमों और 74 मैचों वाला यह टूर्नामेंट देश के लगभग सभी बड़े शहरों में खेला जाएगा. इस बार के टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में होने की उम्मीद है.

हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों, कड़ी प्रतिद्वंद्विता और लगातार बढ़ते प्रशंसकों के साथ IPL-2025 इस बार पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा होने जा रहा है. कई फ़्रैंचाइज़ी ने टीम के कप्तान भी बदले हैं. मसलन, अजिंक्य रहाणे इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स की अगुवाई करने जा रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में होगी. रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे. इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स पर सबकी नजरें रहेंगी. इसका एक कारण यह भी है कि एमएस धोनी के इस सीजन के अंत में संन्यास लेने की उम्मीद है.

टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी महत्वपूर्ण

टी20 जैसे फॉर्मेट में गेंदबाजी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि गेंदबाज को पूरे मैच में सिर्फ 4 ओवर यानी 24 गेंद फेंकने होते हैं. इसी में उन्हें अपने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करना होता है. ऐसे भी इस फॉर्मेट में अधिकांशतः पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बनाई जाती है. ताकि दर्शकों का मनोरंजन हो सके.

इसलिए गेंदबाजों पर कम रन खर्च कर ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का दबाव भी खूब रहता है. आइए यहां जानते हैं पिछले 5 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में. इन्हें अपनी गेंदबाजी से खेल प्रशंसकों की खूब वाहवाही मिली है.

पर्पल कैप विजेता

टी20 मैच में पर्पल कैप अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को मिलता है. आईपीएल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को यह कैप मिलता है. यहां सबसे दिलचस्प बात यह होता है कि पर्पल कैप हर मैच में बदलता रहता है. टूर्नामेंट के बीच ये कैप कभी किसी के सिर तो कभी किसी के सिर शोभा बढ़ाती रहती है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जिसके नाम सबसे ज्यादा विकेट होते हैं, उन्हें पूरे साल के लिए ये कैप मिलती है.

हर्षल पटेल-2024

आईपीएल-2024 यानी 17 वें सीजन में पर्पल कैप हर्षल पटेल के सिर सजी थी. उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हर्षल विकेट ने लिया था. आईपीएल 2024 में वे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे थे. उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए 14 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप जीता था. हर्षल पटेल इस सीजन में सनराइज हैदराबाद के लिए खेलने को तैयार हैं. आईपीएल-24 में हर्षल के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 15 मैचों में कुल 21 विकेट झटके थे. तब जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे. चौथे नंबर पर टी नटराजन, 14 मैचों में 19 विकेट लेकर रहे थे.

मोहम्मद शमी-2023

आईपीएल 2023 में पर्पल कैप विजेता मोहम्मद शमी थे. उन्होंने उस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए 17 मैच में कुल 28 विकेट चटकाए थे. तब उन्होंने दो बार एक मैच में 4 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स के ही मोहित शर्मा थे. उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट लिए थे. गुजरात के ही रशीद खान को 17 मैचों में 27 विकेट मिले थे. इस सीजन में मोहम्मद शमी सनराइज हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे.

युजवेंद्र चहल-2022

सीजन 2022 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीता था. तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कुल 27 विकेट चटकाए थे. उस साल इन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने आईपीएल के अपने 143 वें मैच में कुल 185 विकेट लिए थे. चहल इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे.

हर्षल पटेल-2021

वर्तमान में पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में भी इस कैप को अपने नाम किया था. शायद तब हर्षल आईपीएल में शिखर पर थे. उन्होंने उस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए सिर्फ 15 मैच कुल 32 विकेट लिए थे. तब इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर 5 विकेट था. उस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे नंबर पर 16 मैच में 24 विकेट लेकर रहे थे. वहीं तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह 21 विकेट लेकर रहे थे.

कगिसो रबाडा-2020

आईपीएल-2020 में कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. उस सीजन में रबाडा ने 17 मैच खेलकर 30 विकेट लिए थे. तब वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी रबाडा आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलेंगे. गुजरात ने उन्हें इस बार करीब 11 करोड़ में खरीदा है.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें