Sports News
IPL Mini Auction 2026: कैमरन ग्रीन और पथिराना की खुली किस्मत, प्रशांत-कार्तिक ने रचा इतिहास
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, December 16, 2025
Last Updated On: Tuesday, December 16, 2025
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में पैसों की बारिश देखने को मिली. कैमरन ग्रीन ने इतिहास रचते हुए सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का तमगा हासिल किया, वहीं मथिशा पथिराना और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर बोली लगाई. अबू धाबी में हुए इस ऑक्शन में कई बड़े नाम अनसोल्ड भी रह गए.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, December 16, 2025
IPL Mini Auction 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन ने 16 दिसंबर को अबू धाबी में क्रिकेट फैंस को रोमांच से भर दिया. इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने खुलकर पैसा बहाया और कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड देखने को मिले. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं मथिशा पथिराना पर भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए. इस मिनी ऑक्शन की सबसे बड़ी खासियत अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई भारी बोली रही, जहां प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया, जबकि कई बड़े नामों का अनसोल्ड रहना भी चर्चा का विषय बना.
कैमरून ग्रीन रहे सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अब तक दो बड़ी बोलियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस नीलामी की सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर लगी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ग्रीन को 25 करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. यह आईपीएल इतिहास में किसी विदेशी खिलाड़ी पर लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली मानी जा रही है. इस डील के बाद ग्रीन ऑक्शन के सबसे चर्चित खिलाड़ी बन गए हैं.
इसी नीलामी में दूसरी बड़ी बोली भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही लगाई. केकेआर ने तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा. एक ही टीम द्वारा दो खिलाड़ियों पर इतनी बड़ी राशि खर्च करना ऑक्शन का बड़ा आकर्षण रहा. केकेआर की यह रणनीति सभी फ्रेंचाइजी और फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर हुई धनवर्षा
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर बड़ा भरोसा जताया. सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों को 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. इसके साथ ही प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
इस ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी को भी बड़ी रकम मिली. दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. यह बोली घरेलू क्रिकेट से आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि सभी बड़े नामों पर ऊंची बोली नहीं लगी. वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई को 7 करोड़ 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
कई बड़े खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर और इंग्लैंड के बेन डकेट को खरीदा. दोनों खिलाड़ियों को 2-2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर टीम में शामिल किया गया. इसके अलावा कई बड़े और चर्चित नाम इस नीलामी में अनसोल्ड रह गए.
इस लिस्ट में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और जेक फ्रेजर मैकगर्क जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे और भारत के सरफराज खान भी नीलामी में अनसोल्ड रहे.
आईपीएल 2026 की इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी 237.55 करोड़ रुपये के कुल पर्स के साथ उतरी थीं. नीलामी के बाद भी टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें आगे के चरणों में भरा जा सकता है.
सेट 1 में क्या-क्या देखने को मिला
नीलामी के पहले सेट में सबसे पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क का नाम आया. उनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए. इसके बाद डेविड मिलर नीलामी में उतरे, जिनका आधार मूल्य भी 2 करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने मिलर को इसी कीमत पर खरीद लिया.
इसके बाद भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम पुकारा गया. पृथ्वी शॉ का आधार मूल्य 75 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिला. इसके बाद डेवोन कॉन्वे नीलामी में आए, जिनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था. कॉन्वे भी इस सेट में अनसोल्ड रहे.
कैमरून ग्रीन पर चली लंबी और रोमांचक जंग
इसके बाद नीलामी में कैमरून ग्रीन उतरे, जिनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था. ग्रीन को खरीदने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला देखने को मिला. कुछ ही देर बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस रेस में शामिल हो गई. कोलकाता लगातार ग्रीन के लिए बोली बढ़ाता रहा, जबकि राजस्थान रॉयल्स भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. देखते ही देखते ग्रीन की कीमत 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ग्रीन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और नीलामी में उतर गई.
लंबे समय तक चली इस जंग के बाद आखिरकार बाज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मार ली. केकेआर ने कैमरून ग्रीन को 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर ऑक्शन की सबसे बड़ी डील अपने नाम कर ली. यह पल आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का सबसे बड़ा और सबसे यादगार पल बन गया.
यह भी पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट
















