IPL Mini Auction 2026: ऑक्शन टेबल पर सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, December 16, 2025

Last Updated On: Tuesday, December 16, 2025

IPL Mini Auction 2026 में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर
IPL Mini Auction 2026 में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर

IPL Mini Auction 2026 में आज अबू धाबी में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. 369 खिलाड़ियों में से सिर्फ 77 को मिलेगा सुनहरा मौका. सबसे युवा 18 साल के वहिदुल्लाह जादरान और सबसे उम्रदराज 39 साल के जलज सक्सेना पर टिकी हैं सबकी निगाहें.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, December 16, 2025

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज अबू धाबी में दोपहर 2:30 बजे से ऑक्शन का रोमांच शुरू होगा, जहां खिलाड़ियों की कीमतें लगेंगी और फ्रेंचाइजियों की रणनीतियों की असली परीक्षा होगी. 19वें सीजन से पहले यह मिनी ऑक्शन इसलिए भी खास है, क्योंकि यहीं से टीमों की ताकत और कमजोरी का अंदाजा लग जाएगा. इस बार ऑक्शन टेबल पर उम्र का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. एक तरफ 18 साल के युवा अफगान खिलाड़ी वहिदुल्लाह जादरान, तो दूसरी ओर 39 साल के अनुभवी जलज सक्सेना. कुल 369 खिलाड़ियों में से सिर्फ 77 ही आईपीएल 2026 का टिकट कटवा पाएंगे, ऐसे में हर बोली रोमांच और दबाव से भरी रहने वाली है. 31 मार्च 2026 से शुरू होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन से पहले यह मिनी ऑक्शन टीमों के लिए बेहद अहम है.

BCCI ने IPL 2026 Auction से पहले किया अहम बदलाव

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने फाइनल लिस्ट में हल्का बदलाव किया है. ऑक्शन से पहले कुछ नए खिलाड़ियों को इस सूची में जोड़ा गया है. इसके बाद अब आईपीएल 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में कुल 369 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं. इनमें 253 भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं 116 खिलाड़ी विदेशी हैं. हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों में से अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई जाएगी. इनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए तय किए गए हैं.

इस बार भी ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में रहेगी. वह खिलाड़ियों पर बोली लगाने की जिम्मेदारी निभाएंगी. इससे पहले भी वह आईपीएल 2024 और आईपीएल 2025 के ऑक्शन में ऑक्शनर रह चुकी हैं. एक बार फिर बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया है. मल्लिका सागर आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर हैं. उनका अनुभव इस बार भी ऑक्शन को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

केकेआर के पर्स में सबसे ज्यादा रकम

आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल खर्च की सीमा 237.55 करोड़ रुपये तय की गई है. यह ऑक्शन 10 फ्रेंचाइजियों के बीच होगा. सभी टीमें मिलकर 77 खिलाड़ियों के स्लॉट भरेंगी. इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है. केकेआर के पास 64.3 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 43.4 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. सीएसके के अभी 9 स्लॉट खाली हैं.

आईपीएल 2026 के नए सीजन की शुरुआत 26 मार्च 2026 से होगी. बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 मई 2026 को खेला जाएगा. खास बात यह है कि बीसीसीआई ने ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले आईपीएल 2026 की तारीखों का ऐलान किया, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है.

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें