Sports News
IPL से होगी PSL की टक्कर! मोहसिन नकवी का बड़ा एलान
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, December 15, 2025
Last Updated On: Monday, December 15, 2025
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर आमने-सामने होंगी. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने PSL 11 की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है. खास बात यह है कि दोनों लीग की सीधी टक्कर इस बार दिखने वाली है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, December 15, 2025
क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर बड़ा टकराव तय हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तान सुपर लीग का 11वां संस्करण 26 मार्च से 3 मई तक खेला जाएगा. खास बात यह है कि इसी समय IPL भी अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ मैदान में रहेगा. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के इस ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि लगातार दूसरे साल PSL और IPL के शेड्यूल आपस में टकराएंगे. इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि लीग की लोकप्रियता और स्तर को लेकर भी नई बहस शुरू हो गई है.
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक्वी ने रविवार को न्यूयॉर्क में आयोजित पीएसएल रोडशो के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएसएल के कार्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया है कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं को भी संभाला जा सके. इसमें मार्च और अप्रैल में होने वाला बांग्लादेश दौरा भी शामिल है. इस दौरे पर पाकिस्तान को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे. इसके अलावा तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी प्रस्तावित है.
नक्वी के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि एक बार फिर पीएसएल और आईपीएल एक ही समय पर खेले जाएंगे. यह लगातार दूसरा मौका होगा, जब दोनों लीग की तारीखें टकराएंगी. आमतौर पर आईपीएल मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होता है और मई के अंत तक चलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है.
पीएसएल के कार्यक्रम की डिटेल
आईपीएल की परंपरा रही है कि इसका आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होता है. इसके बाद लीग करीब दो महीने तक चलती है. ऐसे में पीएसएल और आईपीएल के बीच सीधी टक्कर तय मानी जा रही है. मोहसिन नक्वी ने यह भी जानकारी दी कि पीएसएल में दो नई फ्रेंचाइजी जोड़ी जाएंगी. इन दोनों टीमों की नीलामी 8 जनवरी को होगी. इसे लेकर पीसीबी काफी उत्साहित नजर आ रहा है.
पीएसएल पिछले सीजन की तरह इस बार भी मार्च की विंडो में शुरू होगा. हालांकि, पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी के चलते कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था. पीएसएल के पहले नौ संस्करण फरवरी-मार्च में ही आयोजित किए गए थे. लेकिन अब यह विंडो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के कारण व्यस्त हो चुकी है. अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा.
PSL के लिए टलेगा बांग्लादेश दौरा
पीएसएल के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित सीरीज को आगे खिसकाना लगभग तय माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यह सीरीज मई के अंत में शुरू हो सकती है. हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पहले से तय कार्यक्रम के कारण यह बदलाव आसान नहीं होगा. अगर जरूरत पड़ी तो सीरीज के मैचों की संख्या भी कम की जा सकती है. पीएसएल को लेकर एक और चर्चा भी तेज है. कहा जा रहा है कि इस लीग में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे, जो आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे, जिन्हें आईपीएल टीमों ने रिलीज कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे अपनी उपलब्धि बता रहा है.
हालांकि, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों की राय इससे अलग है. उनका मानना है कि इससे पीएसएल के स्तर पर सवाल खड़े होते हैं. पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि पीएसएल में अब वही विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं, जिन्हें आईपीएल में नजरअंदाज किया गया है. उनका मानना है कि यह स्थिति लीग की गुणवत्ता को लेकर चिंता पैदा करती है.
















