Sports News
Sunil Narine praises bowler Varun Chakraborty: वरुण चक्रवर्ती को लेकर ये क्या बोल गए सुनील नरेन? आप भी जानें
Sunil Narine praises bowler Varun Chakraborty: वरुण चक्रवर्ती को लेकर ये क्या बोल गए सुनील नरेन? आप भी जानें
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, March 20, 2025
Updated On: Friday, March 28, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल 164 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया है. अब वह आईपीएल 2025 में कमाल दिखाएंगे.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, March 28, 2025
Sunil Narine praises bowler Varun Chakraborty: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती (bowler Varun Chakraborty) ने खासा प्रभावित किया है. खासतौर से सेमीफाइनल और फाइनल में उनकी गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के बैट्समैन पर कहर बरपाया. सेमीफाइनल और फाइनल में टीम इंडिया की जीत में वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा. मिस्ट्री स्पिनर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती (33) ने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी चमक बिखेरी. इस बीच वरुण चक्रवर्ती के साथ साझेदारी पर केकेआर (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी सुनील नरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने साबित कर दिया है कि हम मिलकर अच्छी गेंदबाजी करते हैं.
ऑलराउंडर पर सुनील नरेन
मीडिया से बातचीत में कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करके लौटे वरूण चक्रवर्ती IPL 2025 में टीम के स्पिन आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे. यहां पर बता दें कि वेस्टइंडीज के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर सुनील नरेन (West Indies spin-bowling allrounder Sunil Narine) का केकेआर के साथ ये 14वां सीजन है. उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा कि वरुण चक्रवर्ती की बल्लेबाजों को उलझन में डालने की क्षमता उनकी गेंदबाजी इकाई की सफलता की कुंजी होगी. सुनील नरेन ने कहा कि अपने साथ दूसरे छोर पर उसका होना हमेशा अच्छा लगता है. उसकी गेंदबाजी में एक खास बात है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है.
चैंपियंस ट्रॉफी में लिए 9 विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती 2020 से केकेआर के अहम खिलाड़ी रहे हैं. यहां पर यह जानना भी जरूरी है कि वरुण चक्रवर्ती ने कम मैच खेलकर अन्य गेंदबाजों के मुकाबले अधिक विकेट लिए हैं. 17 विकेट के साथ अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पहली बार भारत के लिए बुलाया गया, हालांकि फिटनेस समस्याओं के कारण उनका इंटरनेशनल डेब्यू 2021 तक टल गया.
केकेआर परिवार की तरह
यहां पर बता दें कि 2023 में केकेआर के रिटेन किए जाने पर उन्होंने 20 विकेट के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पिछले सीजन में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक सुनील नरेन एक और सीजन के लिए एक ऐसी फ्रैंचाइजी के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं जो उनके लिए परिवार की तरह है. सुनील नरेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करके पिछले साल केकेआर के तीसरे आईपीएल खिताब में अहम भूमिका निभाई थी. सुनील का कहना है कि ये आईपीएल में उनका 14वां साल है. उन्होंने आईपीएल के बाहर भी केकेआर के लिए खेला है. ये उनके लिए परिवार की तरह है.